टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इन भारतीय सलामी बल्लेबाजों का रहा है सबसे कम औसत, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकबाले में ईशान किशन और शुभमन गिल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे थे। ईशान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सबसे कम औसत (24.42) से रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं। इस सूची में शीर्ष पर अजिंक्य रहाणे (20.25), दूसरे पर वीरेंद्र सहवाग (21.88), चौथे पर गौतम गंभीर (27.41) और 5वें पर शिखर धवन (27.92) हैं।
रहाणे ने 20 टी-20 में बनाए हैं 375 रन
रहाणे ने 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 20.83 की औसत और 113.29 की स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए। सहवाग ने 19 टी-20 में 21.88 की औसत और 145.38 की स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए थे। ईशान ने 28 टी-20 मुकाबलों में 24.40 की औसत और 121.81 की स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए हैं। इसके अलावा गंभीर ने 37 टी-20 में 27.41 की औसत से 932 और धवन ने 68 टी-20 में 27.92 की औसत से 1,759 रन बनाए।