भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे में 6 साल बाद साथ नजर आई जडेजा और अश्विन की जोड़ी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 2 मुकाबलों के लिए कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
शुक्रवार को सीरीज के पहले मुकाबले में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।
करीब 6 साल बाद यह जोड़ी एक साथ कोई वनडे मैच खेल रही है। इससे पहले आखिरी बाद दोनों स्पिनर चैंपियंस ट्रॉफी में साथ नजर आए थे।
प्रदर्शन
अश्विन को मिला 1 विकेट
मोहली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में अश्विन ने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजा।
अश्विन 6 साल 8 महीने बाद भारतीय जमीन पर कोई वनडे खेल रहे थे। उन्होंने भारत में अपना आखिरी वनडे 22 जनवरी, 2017 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कोलकाता में खेला था।
इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से पहले 21 जनवरी, 2022 को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्ल में आखिरी वनडे मैच खेला था।
प्रदर्शन
जडेजा ने की किफायती गेंदबाजी
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 5.10 की इकॉनमी से 51 रन खर्चकर 1 विकेट अपने नाम किया। उन्होंने डेविड वार्नर को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया।
वार्नर ने 53 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली।
उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 41, मार्नस लाबुशेन ने 49 गेंदों पर 39, जोश इंगलिस ने 45 और कैमरून ग्रीन ने 52 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली।