
लसिथ मलिंगा ने फिर रचा इतिहास, चार गेंदों पर हासिल किए लगातार चार विकेट
क्या है खबर?
वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में ऐसा कारनामा किया है जिसे देखकर सभी क्रिकेट फैंस हैरान रह गए हैं।
दरअसल मलिंगा ने तीसरे टी-20 के तीसरे ओवर के दौरान लगातार चार गेंदों पर चार विकेट हासिल किए।
मलिंगा ने ओवर की तीसरी गेंद पर पहला विकेट हासिल किया और जब तक ओवर समाप्त होता वह चार विकेट अपनी झोली में डाल चुके थे।
शिकार
इन 4 खिलाड़ियों को मलिंगा ने बनाया अपना शिकार
मलिंगा ने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर अच्छे टच में दिख रहे कॉलिन मुनरो को क्लीन बोल्ड किया।
चौथी गेंद पर मलिंगा ने हामिश रदरफोर्ड को पगबाधा तो वहीं पांचवीं गेंद पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम को क्लीन बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी की।
इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर मलिंगा ने रॉस टेलर को भी पगबाधा आउट करके चार गेंदों पर चार विकेट हासिल कर लिए।
हैट्रिक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाज बने मलिंगा
मलिंगा के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 5 हैट्रिक हो चुके हैं और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इससे पहले मलिंगा ने पाकिस्तान के महान गेंदबाद वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी कर रखी थी।
अकरम के नाम भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 हैट्रिक दर्ज हैं। मलिंगा ने वनडे में 3 और टी-20 में 2 हैट्रिक हासिल की है।
100 विकेट
टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने मलिंगा
इसी के साथ ही मलिंगा ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज हैं।
मलिंगा के नाम 76 टी-20 मैचों में 104 विकेट हो चुके हैं।
दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पू्र्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं जिनके नाम 99 मैचों में 98 विकेट दर्ज हैं।
वर्तमान खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन ने 72 मैचों में 88 विकेट हासिल किए हैं।
टी-20
टी-20 में दो हैट्रिक लगाने वाले इकलौते गेंदबाज बने मलिंगा
मलिंगा ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल हैट्रिक हासिल किया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक हासिल करके मलिंगा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में दो हैट्रिक लगाने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में मलिंगा के अलावा ब्रेट ली (2007), जैकब ओरम (2009), टिम साउथी (2010), तिसारा परेरा (2016), फहीम अशरफ (2017) और राशिद खान (2019) हैट्रिक ले चुके हैं।
जानकारी
इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार लगातर चार विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज हैं मलिंगा
2007 वनडे विश्व कप में मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट हासिल किए थे। आज फिर वही कारनामा करने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार लगातार 4 विकेट हासिल करने वाले मलिंगा पहले गेंदबाज हैं।
लेखा-जोखा
मलिंगा के दम पर जीती श्रीलंका
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 50 के कुल योग पर उन्होंने 3 विकेट गंवा दिए थे।
किसी तरह श्रीलंका ने 8 विकेट के नुकसान पर 125 रनों का साधारण स्कोर खड़ा किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को मलिंगा के तूफान का सामना करना पड़ा और वे 88 रनों पर ही सिमट गए।
मुकाबले में मलिंगा ने कुल 5 विकेट झटके।