
फुटबॉल को बढ़ावा देंगे रोहित, ला-लीगा ने बनाया भारत में अपना पहला ब्रांड एंबेसडर
क्या है खबर?
भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए यह साल शानदार जा रहा है।
हिटमैन के बल्ले से इस साल खूब रन निकले हैं और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के रूप में भी अपना शानदार डेब्यू किया है।
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 सीरीज़ में भी रोहित ने निर्णायक मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी।
रोहित के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। ला-लीगा ने उन्हें भारत में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
ब्रांड एंबेसडर
ला-लीगा के पहले नॉन-फुटबॉलिंग ब्रांड एंबेसडर बने रोहित
रोहित शर्मा ला-लीगा के ब्रांड एंबेसडर बनने वाले पहले नॉन-क्रिकेटिंग व्यक्ति हैं।
2017 से लगातार भारत में अपना बेस बनाने की कोशिश कर रही ला-लीगा ने रोहित के रूप में भारत में अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
इस रोल के बाद अब रोहित भारत में ला-लीगा के विज़न का प्रचार करेंगे और देश में फुटबॉ़ल को बढ़ावा देने का काम करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
ला-लीगा ने ट्वीट कर दी जानकारी
Here he is...🤩
— LaLiga (@LaLigaEN) December 12, 2019
The new #LaLiga Brand Ambassador in India, Rohit Sharma! 🇮🇳🏏⚽✨
Welcome, @ImRo45! 🤝🙌 pic.twitter.com/ecMsRb9rzS
ऑफिस
दो साल पहले ही भारत में ला-लीगा ने खोला था अपना ऑफिस
ला-लीगा ने दो साल पहले ही 2017 में भारत में अपना ऑफिस खोला था और उसके बाद से उन्होंने तमाम प्रयास किए हैं।
भारत में उन्होंने ग्रासरूट प्रोग्रान शुरु करने के अलावा टॉप यूरोपियन क्लब जिरोना को भी भारत लाया था।
इसके अलावा ला-लीगा ने फेसबुक के साथ करार करके सभी 300 से ज़्यादा मैचों का प्रसारण फ्री में भारत में कराने का बंदोबस्त किया था।
प्रतिक्रिया
भारतीय फुटबॉल फैंस से जुड़ने को लेकर रोमांचित हूं- रोहित
रोहित ने ला-लीगा के साथ अपने एसोसिएशन पर बात करते हुए कहा कि वह इसे एक रोमांचक सफर के रूप में देख रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, "भारत में फुटबॉल काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है और अब इसे स्लीपिंग जॉयंट्स नहीं कहा जा रहा है। पिछले पांच सालों में हमने भारत में फुटबॉल को लेकर इंट्रेस्ट में काफी बढ़ोत्तरी देखी है।"
रोहित भारत में फुटबॉल फैंस से जुड़ने को लेकर काफी रोमांचित हैं।
ला-लीगा
स्पेन की टॉप फ्लाइट लीग है ला-लीगा
ला-लीगा स्पेन में खेली जाने वाली टॉप टियर फुटबॉल लीग है और इसकी स्थापना 1929 में हुई थी।
यह लीग UEFA के कंफेडरेशन में आती है और इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेती हैं।
इस लीग की दो सबसे सफल टीमें रियल मैड्रिड और बार्सिलोना हैं। रियल मैड्रिड ने सबसे ज़्यादा 33 बार ला-लीगा जीता है।
बार्सिलोना के लियोनल मेसी (431) लीग में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं।