IPL 2023: काइल मेयर्स ने डेब्यू IPL मैच में लगाया शानदार अर्धशतक, हासिल की ये उपलब्धि
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने धमाकेदार अंदाज में अपना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) डेब्यू किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए मेयर्स ने अपने डेब्यू मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार अर्धशतक (73) लगाया है। उन्होंने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मेयर्स का कैच 14 रनों के स्कोर पर खलील अहमद ने छोड़ा था। वह IPL में डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के 21वें बल्लेबाज बने हैं।
IPL डेब्यू पर चौथी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने मेयर्स
38 गेंदों की अपनी पारी में मेयर्स ने 2 चौके और 7 छक्के लगाए। उनके द्वारा खेली गई 73 रनों की पारी IPL में डेब्यू मैच में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई चौथी सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी हो गई है। IPL डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम के नाम है। मैकुलम ने 2008 में IPL के पहले मुकाबले में 73 गेंदों में नाबाद 158 रन बनाए थे।
अब तक ऐसा रहा है मेयर्स का टी-20 करियर
मेयर्स को पिछले सीजन ही LSG ने खरीदा था, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके मेयर्स का स्ट्राइक रेट लगभग 136 का रहा है। इन मैचों में वह लगभग 22 की औसत से 482 रन बना चुके हैं। कुल मिलाकर 112 टी-20 मुकाबले खेल चुके मेयर्स का करियर स्ट्राइक रेट 125 से कम का रहा है। वह 8 अर्धशतक लगा चुके हैं।