
कुलदीप यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए।
इस बीच उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं।श्रीलंका क्रिकेट टीम के चरित असलंका उनका 200वां शिकार बने।
यह इस सीरीज में कुलदीप का पहला मैच था। उन्हें गुवाहटी में हुए पहले वनडे में बेंच पर बैठना पड़ा था।
प्रदर्शन
शानदार रहा कुलदीप का प्रदर्शन
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के रूप में अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे मेंडिस को LBW कर दिया।
इसके बाद दासुन शनाका को बोल्ड कर दूसरी सफलता हासिल की। उनकी वह गेंद विपक्षी कप्तान को बिलकुल भी समझ नहीं आई।
इसके बाद उन्होंने असलंका का अपनी गेंद पर खुद कैच पकड़ा। उन्होंने अपने 10 ओवर में 51 रन देकर तीन विकेट लिए।
जानकारी
श्रीलंकाई टीम 215 रन पर सिमटी
दूसरे वनडे में कुलदीप के अलावा मोहम्मद सिराज ने भी तीन विकेट (3/30) लिए। इसके चलते श्रीलंका की पूरी टीम महज 215 पर सिमट गई। पहला वनडे जीत चुकी भारतीय टीम के पास अब सीरीज जीतने का शानदार मौका होगा।
अंतरराष्ट्रीय करियर
शानदार चल रहा है कुलदीप का अंतरराष्ट्रीय करियर
कुलदीप ने तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 107 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 23.83 की औसत और 4.96 की इकॉनमी रेट से 200 विकेट लिए हैं।
उन्होंने वनडे करियर में अब तक 74 मैच खेले हैं, जिसमें 28.00 की औसत से 122 चटकाए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर छह विकेट लेना रहा है।
वह आठ टेस्ट में 34 विकेट ले चुके हैं।
इसी तरह उन्होंने 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मैचों में कुल 44 विकेट लिए हैं।
रिकॉर्ड्स
वनडे विकेटों में बुमराह से आगे निकले कुलदीप
कुलदीप (122) ने वनडे में विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह (121) को पीछे छोड़ दिया है। वह फिलहाल वनडे में भारत से 17वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
कुलदीप ने 20वीं बार वनडे की एक पारी में कम से कम तीन विकेट चटकाए हैं। उन्होंने रविंद्र जडेजा की बराबरी कर ली है।
कुलदीप से ज्यादा वनडे में कम से कम तीन विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले (29) और हरभजन सिंह (24) बार हैं।
लेखा-जोखा
कुलदीप के लिए पिछले कुछ साल रहे हैं खराब
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ कुलदीप ने अपना आठवां वनडे खेला, जिसमें 27.08 की औसत और 4.80 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं।
कुलदीप के लिए पिछले कुछ साल उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। उन्होंने 2020 में पांच वनडे खेले थे, जिसमें छह विकेट लिए थे।
इसके बाद 2021 में उन्हें चार वनडे में मौका मिला, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए।
वहीं 2022 में कुलदीप ने आठ वनडे मैच में 12 विकेट अपने नाम किए।