कुलदीप यादव ने झटके 3 विकेट, गावस्कर ने उनकी गेंद को बताया 'बॉल ऑफ द सेंचुरी'
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे आखिरी वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने डेविड वार्नर, मार्नश लाबुशेन और एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजा। कैरी को जिस गेंद पर कुलदीप ने बोल्ड किया। उसे कॉमेट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' तक कह दिया। उन्होंने 10 ओवर में 56 रन दिए। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
यहां देखें कुलदीप की जादुई गेंद
कैसा रहा है कुलदीप का वनडे करियर?
कुलदीप ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2017 में खेला था। वह भारतीय टीम के लिए 81 वनडे मैच खेल चुके हैं और 27.39 की औसत से 134 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 31.51 का रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर में एक बार 5 विकेट अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 का रहा है। कुलदीप ने वनडे क्रिकेट में 5.22 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है कुलदीप का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप ने पहला वनडे मुकाबला 2017 में खेला था। वह अब तक उनके खिलाफ 19 मैच खेल चुके हैं और 39.57 की औसत से 26 विकेट लिए हैं। वह 3 मेडन ओवर डालने में कामयाब रहे हैं। उनका इकॉनमी 6.08 का रहा है। कुलदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार भी 4 विकेट या 5 विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 39.0 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/54 का रहा है।
भारत में कैसा रहा है कुलदीप का प्रदर्शन?
भारत में कुलदीप ने 36 वनडे मुकाबले खेले हैं और 30.27 की औसत से 58 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 का रहा है। उन्होंने एक बार 4 विकेट लिया है। भारत में कुलदीप ने एक बार भी 5 विकेट नहीं ले पाए हैं। उनका इकॉनमी 5.83 का रहा है। उन्होंने 31.1 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। इस साल कुलदीप 8 वनडे मुकाबला खेले हैं और 21.71 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।