IPL 2020: अब किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते दिखेंगे राजस्थान रॉयल्स के कृष्णप्पा गौतम
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न का बिगुल बज गया है। गुरुवार का दिन इस लीग की फ्रेंचाइज़ियों के लिए काफी व्यस्त रहा। जहां एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस के हाथो ट्रेड किया, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने अंकित राजपूत को राजस्थान को सौंप दिया। ताज़ा जानकारी के मुताबिक रहाणे के बाद अब कृष्णप्पा गौतम भी IPL 2020 में राजस्थान के लिए खेलते नहीं दिखेंगे। गौतम को पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया है।
IPL 2018 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे कृष्णप्पा गौतम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने कर्नाटक के इस विस्फोटक हरफनमौला खिलाड़ी के गौतम को IPL 2018 की नीलामी में 6.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। IPL 2018 में गौतम ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से राजस्थान को एक हारे हुए मैच में जीत दिलाई थी, लेकिन ओवरऑल उनका प्रदर्शन काफी औसत रहा था। पिछले दो सीज़न में राजस्थान के लिए गौतम ने 22 मैचों में 10 छक्कों के साथ 144 रन और 12 विकेट लिए हैं।
इससे पहले राजस्थान में शामिल हुए थे अंकित राजपूत
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ अंकित राजपूत को अपनी टीम में शामिल किया था। अंकित इकलौते ऐसे अनकैप्ड गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने IPL में पांच विकेट लिए हैं। अंकित ने IPL 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह कारनामा किया था। घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले अंकित अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं। IPL के 23 मैचों में अंकित के नाम 22 विकेट हैं।
रहाणे के बदले राजस्थान को मिले तेवतिया और मार्कंडे
राजस्थान रॉयल्स के लिए 9 सीज़न खेलने के बाद अजिंक्य रहाणे अब इस लीग के आगामी सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखेंगे। दिल्ली ने राहुल तेवतिया और मयंक मार्कंडे की जगह रहाणे को अपनी टीम में शामिल किया है। रहाणे ने IPL के पिछले सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया था। IPL 2019 के 14 मैचों में रहाणे ने एक शतक के साथ 393 रन बनाए थे। IPL के 140 मैचों में अजिंक्य रहाणे के नाम 3,820 रन हैं।