भारत बनाम इंग्लैंड: पहली बार वनडे टीम में आ सकते हैं प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पंड्या
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज के लिए भारत ने अपनी टीम अभी घोषित नहीं की है। हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके कई खिलाड़ियों ने वनडे टीम में शामिल होने की दावेदारी पेश की है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं।
भारतीय टीम में आने के लिए तैयार हैं कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा पिछले 1-2 सालों से लगातार भारतीय टीम के रडार पर बने हुए हैं, लेकिन अब तक वह टीम में शामिल नहीं हो सके हैं। हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में कृष्णा ने कर्नाटक के लिए 14 विकेट हासिल किए थे। अपनी गति और उछाल के लिए मशहूर कृष्णा का पहली बार भारत के लिए वनडे टीम में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।
क्रुणाल भी पहली बार बन सकते हैं वनडे टीम का हिस्सा
अब तक भारत के लिए केवल टी-20 मैच ही खेले क्रुणाल पंड्या भी पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बन सकते हैं। क्रुणाल के लिए भी विजय हजारे ट्रॉफी शानदार रही थी। उन्होंने टूर्नामेंट में दो नाबाद शतकों के अलावा दो अर्धशतक भी लगाए थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच में भी क्रुणाल ने 42 गेंदों में 76 रनों की जोरदार पारी खेली थी। फिलहाल वह अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं।
शॉ और पड़िकल को किया जा सकता है नजरअंदाज
विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में 800 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने पृथ्वी शॉ और 700 से अधिक रन बनाने वाले देवदत्त पड़िकल को नजरअंदाज किया जा सकता है। दरअसल भारतीय चयनकर्ता केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन और शुभमन गिल को ही ओपनिंग में मौका देने का विचार बना रहे हैं। ऐसे में इन युवा खिलाड़ियों को टीम में आने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है तेज गेंदबाजी आक्रमण
भारतीय टीम के सीनियर्स ने आराम नहीं लेने का फैसला लिया है और ऐसे में टीम में अधिक बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी मुश्किल है। भुवनेश्वर कुमार वनडे टीम में भी तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर सकते हैं। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज भी वनडे टीम में आएंगे। टी-20 सीरीज नहीं खेल रहे टी. नटराजन की भी वापसी लगभग तय है।