क्रैग ब्रैथवट ने क्वींस पार्क ओवल में 48 की औसत से बनाए हैं रन, जानिए आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से खेला जाना है। सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। ऐसे में वेस्टइंडीज दूसरा मुकाबला जीतकर 2 मैचों की सीरीज को ड्रॉ पर खत्म करना चाहेगी। ये मुकाबला क्वींस पार्क ओवल ग्राउंड पर खेला जाना है। यहां टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट के आंकड़े शानदार हैं। ऐसे में आइए उनपर एक नजर डाल लेते हैं।
ब्रैथवेट ने 48 की औसत से बनाए हैं रन
ब्रैथवैट ने इस मैदान पर 4 टेस्ट खेले हैं। इसकी 6 पारियों में वह 2 बार नाबाद रहे हैं। उन्होंने 48.50 की औसत और 43.30 की स्ट्राइक रेट से 194 रन बनाए हैं। ब्रैथवैट ने इस दौरान 1 शतक लगाया है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन रहा है। ब्रैथवैट को छोड़कर पिछला मैच खेले किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन इस मैदान पर कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में वेस्टइंडीज के कप्तान से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।
कैसा रहा ब्रैथवेट का टेस्ट करियर?
ब्रैथवैट इस समय वेस्टइंडीज के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2011 में खेला था। उन्होंने अब तक 86 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 165 पारियों में 34.68 की औसत और 40.64 की स्ट्राइक रेट से 5,376 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 212 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 12 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। वह 10 बार अपने टेस्ट करियर में नाबाद रहे हैं।
भारत के खिलाफ कैसा रहा है ब्रैथवैट का प्रदर्शन?
भारत के खिलाफ ब्रैथवैट कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट साल 2011 में खेला था। अब तक वह 12 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इसकी 23 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए सिर्फ 21.59 की औसत 33.07 की स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए हैं। उन्होंने 74 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 4 अर्धशतक लगाए हैं। ब्रैथवैट भारत के खिलाफ एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं रहे हैं।
क्वींस पार्क में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
क्वींस पार्क में पहला टेस्ट 1930 में खेला गया था। इस मैदान पर अब तक 61 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें से 20 टेस्ट वेस्टइंडीज ने जीते हैं और 18 टेस्ट में उन्हें हार मिली है। इनके अलावा 23 टेस्ट ड्रा रहे हैं। वेस्टइंडीज और भारत के बीच इस मैदान पर 13 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें दोनों ने 3-3 मैच जीते हैं और 7 मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं।