ईडन गार्डन में KKR ने की KXIP की जमकर धुनाई, जीता मैच, जानें रिकार्ड्स
IPL 2019 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 28 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR ने नितीश राणा (63) और रॉबिन उथप्पा (67) की बदौलत 4 विकेट खोकर 218 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी।
नितीश राणा ने खेली विध्वंसक पारी
नितीश राणा जब क्रीज पर पहुंचे तब कोलकाता 36 रनों पर दो विकेट गंवा चुकी थी। राणा ने खुलकर बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 63 रन बनाए। IPL करियर का सातवां अर्धशतक लगाने वाला राणा ने मुकाबले में सात छक्के और दो चौके लगाए। IPL में राणा ने अपने 50 छक्के पूरे किए। राणा इस सीजन सबसे ज़्यादा 10 छक्के लगा चुके हैं। राणा के इस सीजन दो मैचों में 131 रन बनाकर औरेंज कैप हासिल कर चुके हैं।
अश्विन ने की IPL की अपनी दूसरी सबसे मंहगी गेंदबाजी
पंजाब के कप्तान आर अश्विन के लिए मुकाबला काफी खराब रहा। उन्होंने 4 ओवरों में 47 रन लुटाए और कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। अश्विन की IPL में सबसे खराब गेंदबाजी पिछले साल हैदराबाद के खिलाफ आई थी जिसमें उन्होंने 53 रन लुटाए थे।
एक बार फिर रसेल ने दिखाई अपनी ताकत
हैदराबाद के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी करके कोलकाता को जीत दिलाने वाले रसेल ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई। मात्र चार रनों के स्कोर पर रसेल को मोहम्मद शमी ने बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया था, लेकिन 30 यार्ड सर्किल में चार से कम खिलाड़ी होने की वजह से गेंद को नो बॉल करार दिया गया। जीवनदान का फायदा उठाते हुए रसेल ने पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से मात्र 17 गेंदों में 48 रन बनाए।
200 से ज़्यादा के स्कोर का पीछा करते हुए फिर फेल हुए गेल
क्रिस गेल IPL में सातवीं बार 200 से ज़्यादा के स्कोर का पीछा करने उतरे थे। गेल इन सातों मुकाबलों में कुल मिलाकर 159 रन ही बना सके हैं। 200 से ज़्यादा के स्कोर का पीछा करते हुए गेल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 है। दो बार गेल इस तरह के मुकाबलों में शून्य पर आउट हुए हैं। गौरतलब है कि गेल की टीमों को IPL में 200 से ज़्यादा के स्कोर का पीछा करते हुए हमेशा हार मिली है।
ईडन पर बना सबसे बड़ा स्कोर
कोलकाता ने 218 रन बनाए थे जो ईडन गार्डन पर IPL में बना सबसे बड़ा स्कोर है। इसके पहले मुंबई ने पिछले साल 210 रन बनाए थे। यह कोलकाता का IPL में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है।
रसेल ने बनाया छक्कों का अनोखा रिकॉर्ड
IPL में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड केरान पोलार्ड के नाम है जिन्होंने अमित मिश्रा के खिलाफ 79 गेंदों में 14 छक्के लगाए हैं। आंद्रे रसेल ने मोहम्मद शमी के खिलाफ मात्र 22 गेंदों में 10 छक्के पूरे कर लिए। क्रिस गेल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने पीयूष चावला के खिलाफ 64 गेंदों में 11 छक्के लगाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने कर्ण शर्मा के खिलाफ 28 गेंदों में नौ छक्के लगाए थे।
कोलकाता के लिए 100 मुकाबले खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी नरेन
सुनील नरेन कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 100 IPL मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता के लिए गौतम गंभीर (108) और युसुफ पठान (106) ने ही 100 से ज़्यादा मैच खेले हैं। नरेन के पास इन दोनों को पीछे छोड़ने का मौका है।