मैच को पढ़ने और रणनीति बनाने में धोनी से काफी पीछे हैं कोहली- धोनी के कोच
विराट कोहली अक्सर यह कहते दिख जाते हैं कि वह भाग्यशाली हैं कि एम एस धोनी उनके साथी खिलाड़ी हैं। धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी भी इस बात पर विश्वास रखते हैं। साथ ही केशव का यह भी मानना है कि धोनी कप्तान कोहली और इस युवा टीम के लिए सबसे सही मेंटॉर हैं। महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट एकेडमी के लांच पर केशव ने कहा कि मैच को पढ़ने और रणनीति बनाने में धोनी जैसा कोई नहीं है।
मैच को पढ़ने और रणनीति बनाने में धोनी जैसा कोई नहीं है- केशव बनर्जी
केशव ने कहा कि जब मैच को पढ़ने और रणनीति बनाने की बात आती है तो धोनी इस स्थिति में कोहली के लिए सही मार्गदर्शक है। केशव ने कहा, "मैच को पढ़ने और रणनीति बनाने में धोनी जैसा कोई नहीं है। कोहली के पास यह कौशल नहीं है। इसलिए कोहली को जब सलाह की ज़रूरत होती है वह धोनी के पास आते हैं। अगर धोनी टीम का हिस्सा नहीं होते तो कोहली की मदद करने के लिए कोई नहीं होता।"
विश्व कप में धोनी को चार नंबर पर खेलना चाहिए- केशव
केशव बनर्जी का मानना है कि एम एस धोनी को वनडे क्रिकेट में चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए। केशव ने कहा, "जब धोनी चार नंबर पर आते हैं तो उनके पास पर्याप्त समय होता है। लेकिन जब वह 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हैं तो उन्हें शुरु से ही मारना पड़ता है। इसलिए वह जोखिम लेते हैं।" केशव ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि विश्व कप में धोनी को चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए।"
'ऋषभ पंत को अभी मौका देना जल्दबाज़ी होगी'
भारतीय टीम में धोनी का सक्सेसर माने जाने वाले ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए केशव ने कहा कि अभी उन्हें मौका देना जल्दबाज़ी होगी। केशव ने कहा, "भारत के पास मज़बूत बेंच स्ट्रेंथ हैं। अभी पंत को मौका देना जल्दबाज़ी होगी। विश्व कप के बाद उन्हें मौका दिया जा सकता है।" आगे धोनी के संन्यास के बारे में पूछने पर केशव ने कहा, "धोनी कब संन्यास लेंगे यह उनकी पत्नी और पिता को भी नहीं पता होगा।"