संगाकारा ने की कोहली की तारीफ, कहा- उनके पास ब्रेडमैन के बाद बेस्ट बनने की क्षमता

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है और क्रिकेट के तमाम दिग्गज लगातार कोहली की तारीफ करते रहते हैं। अब तक तो तमाम लोगों ने कोहली की तारीफ में कई बातें कही हैं, लेकिन श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकार ने उनके लिए काफी बड़ा कमेंट किया है। संगाकारा का कहना है कि कोहली के पास डॉन ब्रेडमैन के बाद बेस्ट बनने की क्षमता है।
कोहली रन बनाने के लिए भूखे रहते हैं और वह वर्तमान समय के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। संगाकारा ने The RK शो में कहा, "विराट की फिटनेस अदभुत है। मैं जानता हूं और मैंने देखा है कि वह अपना बेस्ट देने के लिए कितने ज़्यादा प्रतिबद्ध रहते हैं। मैदान पर और मैदान के बाहर फिजिकली, मेंटली और स्किल के हिसाब से वह काफी अच्छे हैं। उनके पास डॉन ब्रेडमैन के बाद बेस्ट बनने का मौका है।"
केवल एक फॉर्मेट में ही खेलने के बावजूद ब्रेडमैन को क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने टेस्ट करियर में 99.94 की अदभुत औसत के साथ रन बनाए हैं और उनके इस रिकॉर्ड का टूटना लगभग असंभव है। कोहली की बात करें तो वह वर्तमान समय के महान बल्लेबाज हैं और उन्होंने वनडे क्रिकेट में 43 शतक लगाकर लगभग 12,000 रन बना डाले हैं। इसके अलावा टेस्ट में भी कोहली 7,000 से ज़्यादा रन बना चुके हैं।
संगाकारा ने कोहली की और तारीफ करते हुए कहा कि प्रेरणा के मामले में वह उनके द्वारा देखे गए हर फॉर्मेट के बेस्ट बल्लेबाज हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं विराट के पैशन, उनके व्यक्तित्व और अपने इमोशन को फील्ड पर दिखाने से नहीं डरने को सबसे ज़्यादा पसंद करता हूं। वह पुराने ख्यालात के क्रिकेटर हैं जिनके पास बहुत फैंसी शॉट नहीं हैं, लेकिन वह बेहद प्रभावी हैं।।"
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत और एक दशक में 20,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज कोहली की तारीफ तमाम लोग कर चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके कोहली क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स को लगातार चुनौती दे रहे हैं। विराट से लगातार तुलना किए जाने वाले स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन भी कोहली को बेस्ट बता चुके हैं।