
WWE: यूट्यूब पर छाए हैं ये सुपरस्टार्स, जाने रेसलर्स के टॉप-5 यूट्यूब चैनल्स के बारे में
क्या है खबर?
सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई सोशल नेटवर्क पर छाए रहना चाहता है।
फेसबुक और ट्वीटर पर तो एक्टिव रहना जरूरी है ही, लेकिन इस समय यूट्यूब का भी खासा उपयोग होने लगा है।
यदि आप यूट्यूब पर वीडियो डालते हैं तो यह आपके लिए काफ फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि आपकी वीडियो आपको पैसे दिलाएगी।
यूट्यूब पर WWE सुपरस्टार्स के कई चैनल देखने को मिलते हैं। जानिए टॉप-5 चैनल्स के बारे में।
ड्वेन जॉनसन
यूट्यूब पर भी छाए हैं द रॉक
WWE और रेसलिंग जगत में अपनी अच्छी खासी पहचना बनाने के बाद 'द रॉक' ने फिल्मों का रुख कर लिया था।
हॉलीवुड में रॉक काफी ज़्यादा सफल भी रहे हैं और उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं।
WWE रिंग में धमाल मचाने वाले रॉक यूट्यूब पर भी खूब धमाल मचा रहे हैं।
रॉक ने 24 नवंबर, 2005 में अपना यूट्यूब चैनल शुरु किया था और फिलहाल उनके चैनल पर 32 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
जेवियर वुड्स
गेमिंग चैनल 'UpUpDownDown' के मालिक
यूट्यूब पर आपको 'UpUpDownDown' नामक गेमिंग यूट्यूब चैनल दिखाई देगा।
इस चैनल पर आपको WWE सुपरस्टार्स से जुड़ी अनेकों वीडियो मिलेंगी जिनमें उनके रिंग से बाहर की जिंदगी को दिखाया जाता है।
इस चैनल पर 17 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और यह रेसलिंग जगत से जुड़े बड़े यूट्यूब चैनलों में से एक है।
सबसे हैरानी की बात यह है इस चैनल के मालिक 'द न्यू डे' टैग टीम के सदस्य जेवियर वुड्स हैं।
जैक रायडर
मेजर रेसलिंग फिगर पोडकास्ट
जैक रायडर 2007 से ही WWE के साथ जुड़े हुए हैं और वह रिंग में काफी सफल भी रहे हैं।
रिंग में फाइट करने के अलावा रायडर यूट्यूब पर भी अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
यूट्यूब पर रायडर के असली नाम 'Matt Cardona' से एक चैनल है जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर, 2010 में की गई थी।
इस चैनल पर 1 लाख 32 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जिनके लिए रायडर पोडकास्ट लेकर आने वाले हैं।
सुपरस्टार्स का सम्मेलन
'Being The Elite' यूट्यूब चैनल
18 फरवरी, 2016 को शुरु किए गए यूट्यूब चैनल 'Being The Elite' पर 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
इस चैनल को यंग बक्स, मैट और निक जैक्सन, तथा केनी ओमागा मिलकर चलाते हैं।
इस चैनल पर एलीट सीरीज़ के 132 एपिसोड डाले जा चुके हैं। कुछ एपिसोड छोटे हैं तो वहीं कुछ घंटे भर के हैं।
यह चैनल रोजाना अपडेट होता है और आपको हर रोज नई वीडियो देखने को मिल सकती है।
बूकर टी
बूकर टी लेकर आए यूट्यूब चैनल
WWE लेजेंड बूकर टी ने 'रियलिटी ऑफ रेसलिंग' नामक यूट्यूब चैनल की शुरुआत 27 मार्च, 2012 को की थी।
इस चैनल पर 28,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं जिनके लिए बूकर टी लगातार नए वीडियो लाते रहते हैं।
चैनल पर मुख्य रूप से रियलिटी ऑफ रेसलिंग टीवी सीरीज डाली जाती है जिसके 235 से ज़्यादा एपिसोड आ चुके हैं।
इसके अलावा रेसलर्स के इंटरव्यू और कुछ अन्य रोचक चीजें भी चैनल पर देखने को मिलती हैं।