WWE: इन 5 सुपरस्टार्स को कंपनी ने किया है ब्लैकलिस्ट, जानें कारण
रिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाले रेसलर्स के लिए फैंस के दिलों में काफी सम्मान और प्यार होता है। बहुत ज़्यादा चाहे जाने वाले रेसलर्स को WWE वापस बुलाती है और उनसे लेजेंड कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाती है। हालांकि, कंपनी के लंबे इतिहास में कुछ रेसलर्स ऐसे भी रहे हैं जिनके कंपनी के साथ रिश्ते काफी अच्छे नहीं रहे हैं और उन्हें कंपनी ने अपनी ब्लैकलिस्ट में डाल दिया था। जानें, WWE द्वारा ब्लैकलिस्ट किए गए 5 सुपरस्टार्स के बारे में।
WWE ने क्रिस बेनोइट के बारे में बात नहीं करने का निर्णय लिया
2007 में अपने बेटे और पत्नी की हत्या करने के बाद क्रिस बेनोइट ने खुद भी आत्महत्या कर ली थी। जब उनकी मौत का कारण साफ नहीं हो पाया था तब WWE ने रॉ में उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। हालांकि, जब यह पता चला कि उन्होंने अपने परिवार की हत्या की थी तब WWE ने निर्णय लिया कि वह दोबारा उनके बारे में बात नहीं करेगी। मैकमैहन ने खुद फैंस को इस निर्णय के बारे में बताया था।
विंस मैकमैहन के गुस्से का शिकार हुए रैंडी सैवेज
यह रेसलिंग से जुड़ा हुआ सबसे बड़ा मिथक है जिसके बारे में WWE ने कभी भी सार्वजनिक मंच पर बात नहीं किया है। अफवाहों की मानें तो 1993 में रैंडी सैवेज उस समय काफी कम उम्र की विंस मैकमैहन की पुत्री स्टेफनी मैकमैहन के साथ अफेयर चला रहे थे। 1994 में अचानक सैवेज के कंपनी छोड़कर जाने को उनके अपनी बेटी के साथ अफेयर जानने के बाद विंस मैकमैहन के गुस्से का फल माना जाता है।
बॉस पर हमला करना मतलब नौकरी गंवाना
केविन वाहोल्ज ने एक पूर्व आरोपी नेल्ज़ के रूप में डेब्यू किया था जिसे बिग बॉस मैन ने जेल में काफी प्रताड़ित किया था। उनके करियर की शुरुआत काफी शानदार रही और यहां तक कि उन्हें द अंडरटेकर के साथ फ्यूड में भी रखा गया। हालांकि, एक दिन उन्होंने मैकमैहन पर उनके ऑफिस के अंदर ही हमला कर दिया और इसके कुछ समय बाद ही उन्हें निलंबित कर दिया गया।
कंपनी के खिलाफ बोला तो निकाले गए
प्रो रेसलिंग में सीएम पंक ने अपने नाम को सुनहरे अक्षरों में लिखा है और उनका Pipebomb प्रोमो महान रेसलर्स द्वारा किए जाने वाली चीजों में शामिल होने का क्लास रखता है। हालांकि, पंक का कंपनी के साथ बवाल चलता ही रहता था और उन्होंने ऑन-स्क्रीन ट्रिपल एच और मैकमैहन परिवार की तगड़ी बेइज़्जती भी की थी। WWE ने उन्हें उनकी शादी के दिन ही निलंबित किया था और उनके कार्यों से स्टेफनी मैकमैहन काफी ज़्यादा गुस्से में थीं।
ट्रिपल एच और स्टेफनी की लव स्टोरी के लिए चायना को किया गया ब्लैकलिस्ट
चायना की स्टोरी सबसे दुखद है क्योंकि उन्हें बिना उनकी किसी गलती के ब्लैकलिस्ट किया गया था। जब मैकमैहन/ ट्रिपल एच स्टोरीलाइन की शुरुआत हुई थी तब चायना और ट्रिपल एच का रिश्ता था। बाद में पता चला कि ट्रिपल एच का स्टेफनी मैकमैहन से रिश्ता है और वह चायना को धोखा दे रहे हैं। जब उन्होंने इस मुद्दे को विंस मैकमैहन के सामने उठाया तो उन्हें समझ आया कि यह सुलझने वाला नहीं है। चायना ने WWE छोड़ दिया।