जानिए कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर, रह चुकी हैं पेशेवर टेनिस खिलाड़ी
क्या है खबर?
भारत के दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शादी के बंधने में बंध चुके हैं।
उन्होंने बीते रविवार (19 जनवरी) को सोशल मीडिया के जरिए ये घोषणा की।
2 बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी रचाई है। दिलचस्प रूप से उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद की शादी की तस्वीरें भी साझा की हैं।
आइए नीरज से शादी करने वाली हिमानी के बारे में जानते हैं।
परिचय
हिमानी ने सोनीपत से हासिल की है स्कूली शिक्षा
25 वर्षीय हिमानी सोनीपत की रहने वाली हैं और उन्होंने स्कूली शिक्षा सोनीपत के लिटिल एंजेल्स स्कूल से ली है।
हिमानी इस समय न्यू हैम्पशायर में फ्रैंकलिन पियर्स विश्वविद्यालय में खेल प्रबंधन (मेजर) में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं।
वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा भी रही हैं, जहां से उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की। उनका एक भाई हिमांशु भी टेनिस खिलाड़ी है।
टेनिस
पेशेवर टेनिस खिलाड़ी रही हैं हिमानी मोर
दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के बाद हिमानी ने ताइपे में 2017 विश्व विश्वविद्यालय खेलों में भाग लिया।
उनकी स्कूल वेबसाइट का कहना है कि उन्होंने 2016 में मलेशिया में आयोजित विश्व जूनियर टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।
अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) की वेबसाइट के अनुसार, हिमानी की करियर की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग 2018 में एकल में 42 और युगल में 27 थी।
पूर्व बयान
चुपचाप शादी करने के संकेत दे चुके थे नीरज
नीरज जितने बड़े खिलाड़ी हैं, उतना ही सादगी भरा जीवन जीना पसंद करते हैं। आम तौर पर वह चर्चाओं से दूर रहने की कोशिश करते हैं।
हाल ही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में नीरज ने कहा था, "शादी भी करनी है तो जरूरी नहीं है कि सभी को बताकर करनी है। मेरी शादी जब भी होगी मेरा परिवार ही निर्णय लेगा।"
ऐसे में उन्होंने एक बार फिर सादगी की मिसाल पेश की है।
संदेश
नीरज ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
नीरज की शादी का पता सोशल मीडिया के जरिए चला। हिमानी से अपनी शादी की घोषणा करते हुए नीरज ने एक्स पर लिखा, 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक साथ लाया।'
उन्होंने अपनी शादी की 3 तस्वीरें भी साझा की।
ऐसी खबरें हैं कि नीरज का शादी समारोह शिमला में सम्पन्न हुआ है।