बाप-दादा के बाद अब माल्दीनी की बारी, जानें कौन है यह एसी मिलान का खिलाड़ी
इटली के दिग्गज क्लब एसी मिलान का माल्दीनी से खास रिश्ता रहा है। सेजार माल्दीनी और उनके बेटे पाओलो माल्दीनी के रूप में क्लब के पास दो दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं। शनिवार को क्लब ने नापोली के खिलाफ मुकाबले के लिए पाओलो के 18 वर्षीय बेटे डेनिएल माल्दीनी को फर्स्ट टीम में शामिल किया था। डेनिएल अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं जो एसी मिलान को रिप्रजेंट कर रहे हैं।
माल्दीनी परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं डेनिएल
डेनिएल एसी मिलान में खेलने वाले माल्दीनी परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं। उनके दादा सेजार, जिनका देहांत 2016 में हुआ था, ने मिलान के लिए 12 सीजन खेले थे और यूरोपियन कप के अलावा चार लीग टाइटल्स जीते थे। 1973-74 और 2001 में दो बार सेजार ने टीम को कोचिंग भी दी थी। सेजार के बेटे पाओलो को इतिहास के बेस्ट डिफेंडर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने सात सेरी-ए और पांच चैंपियन्स लीग खिताब जीते थे।
अटैकिंग मिडफील्डर हैं डेनिएल
डेनिएल अटैकिंग मिडफील्डर हैं और उन्होंने मिलान के समर टूर में हिस्सा लेने के अलावा जूनियर टीम के लिए भी खेला है। खिलाड़ी ने हाल ही में अपना कॉन्ट्रैक्ट 2024 तक के लिए बढ़ाया है। उन्होंने इटली की अंडर-19 टीम के लिए भी खेला है।
लगातार प्रभावित कर रहे हैं डेनिएल
2017-18 सीजन में टीनएजर ने मिलान की अंडर-17 टीम के लिए 28 मैचों में 13 गोल दागे थे जिसके बाद उन्हें अगले सीजन ही मिलान की अंडर-19 टीम में प्रमोट कर दिया गया था। अंडर-19 टीम में मजबूत विपक्षी टीमों के खिलाफ खेलते हुए भी डेनिएल ने शानदार फॉर्म जारी रखी और 26 मैचों में 10 गोल दागे। डेनिएल अपनी शानदार फॉर्म को सीनियर टीम के साथ भी जारी रखने की कोशिश करेंगे।
तीन पीढ़ियों वाले कुछ अन्य फुटबॉलर्स
स्पैनिश खिलाड़ी मार्कस अलोंसो के पिता मार्कस अलोंसो पेना ने एटलेटिको मैड्रिड और बार्सिलोना दोनों के लिए खेला था। फुलबैक खिलाड़ी के दादा जिन्हें मार्क्विटोस निकनेम दिया गया था ने रियल मैड्रिड के साथ पांच बार यूरोपियन खिताब जीता था। उरुग्वे के खिलाड़ी डिएगो फोरलैन का करियर काफी शानदार रहा है। उनके पिता पाब्लो ने नेशनल टीम के साथ दो विश्व कप खेला है तो वहीं उनके दादा ने उरुग्वे के लिए खेलने के अलावा उन्हें मैनेज भी किया है।