जानें, 2019 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर्स के नाम
फुटबॉल विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल है। इसकी बहुत ज़्यादा लोकप्रियता और ईमानदार फैन बेस की वजह से खिलाड़ियों के लिए काफी ज़्यादा कमाई वाला खेल भी है। इन्हीं सबका परिणाम है कि जो खिलाड़ी खुद को स्टार बना ले जाते हैं वे दुनिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर बन जाते हैं। एक नजर 2019 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले टॉप-5 फुटबॉलर्स पर।
27 मिलियन यूरो पाने वाले स्पैनिश दिग्गज
स्पैनिश दिग्गज खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्ता भले ही अब यूरोपियन फुटबॉल से जुड़े हए नहीं हैं, लेकिन फिर भी वह टॉप-5 की लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं। लंबे समय तक बार्सिलोना में अपने खेल से खुद को महान बनाने वाले इनिएस्ता फिलहाल जापानी क्लब विसेल कोब के लिए खेल रहे हैं और वह क्लब के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। इनिएस्ता को 27 मिलियन यूरो की पेमेंट मिलती है।
क्या इतनी बड़ी रकम के हकदार हैं सांचेज?
आर्सनल के लिए खेलते हुए अलेक्सिस सांचेज ने खुद को सनसनी साबित किया था और चार सीजन में 166 मैचों में उन्होंने 80 गोल दागे थे। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड ने काफी भारी कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया, जिसमें उन्हें 28.8 मिलियन यूरो की पेमेंट शामिल है। हालांकि, ओल्ड ट्रैफर्ड में सांचेज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और 45 मैचों में वह केवल 5 गोल दाग सके हैं।
31 मिलियन यूरो कमाते हैं रोनाल्डो
दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर्स के बारे में बात हो और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम उस लिस्ट में नहीं आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। इस बात को भी याद रखा जाना चाहिए कि रियल मैड्रिड छोड़कर युवेंटस ज्वाइन करने के लिए रोनाल्डो ने अपनी फीस में भारी कटौती कराई थी, लेकिन फिर भी वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। युवेंटस में रोनाल्डो को सालाना 31 मिलियन यूरो की पेमेंट मिलती है।
नेमार को 36.8 मिलियन यूरो देती है PSG
यह बड़ी अजीब बात है कि दुनिया का दूसरा सबसे ज़्यादा कमाई करने वाला फुटबॉलर खुशहाल नहीं है। भले ही नेमार के खुश ना रहने के पीछे उनके व्यक्तिगत कारण हैं, लेकिन पेरिस सेंट जर्मन (PSG) में नेमार के प्रदर्शन भी उन्हें मिलने वाले पैसों के साथ न्यान नहीं करते हैं। नेमार ने 58 मैचों में 51 गोल दागे हैं, लेकिन वह लगातार चोटिल होते रहे हैं। चैंपियन्स लीग में भी वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
मेसी को मिलते हैं सबसे ज़्यादा पैसे
क्या फुटबॉल में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाला फुटबॉलर लियोनल मेसी के अलावा कोई और हो सकता है? कुछ सालों पहले तक मेसी और रोनाल्डो के बीच तगड़ी प्रतिद्वंदिता थी, लेकिन फिलहाल मेसी टॉप पर आ चुके हैं। बार्सिलोना के मुख्य खिलाड़ी मेसी ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और वह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वर्तमान समय में 40 मिलियन यूरो की पेमेंट पाने वाले मेसी को बार्सिलोना कभी भी खुद से दूर नहीं जाने देना चाहेगी।