WWE: आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे बटिस्टा के 'द एनिमल' बनने का सफर
क्या है खबर?
18 जनवरी, 1969 को अमेरिका के वर्जीनिया में जन्में डेविड माइकल बटिस्टा जूनियर, जिन्हें 'बटिस्टा' के नाम से जाना जाता है, का आज 50वां जन्मदिन है।
WWE रिंग से लेकर हॉलीवुड तक मशहूर बटिस्टा का जीवन जितना शानदार दिखता है, उतना रहा नहीं है।
उन्होंने खुद को इतना बड़ा और मशहूर बनाने के लिए काफी मेहनत की है। तो उनके जन्मदिन पर हम आपके लिए लेकर आए हैं बटिस्टा के 'द एनिमल' बनने की कहानी।
बचपन
बहुत गरीबी में बीता बचपन
बटिस्टा की मां ग्रीस मूल की थीं तो वहीं उनके पिता फिलीपींस के अप्रवासी जोड़े की संतान थे और उनका बाद में तलाक भी हो गया।
बचपन में बटिस्टा को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं और उनका पूरा बचपन गरीबी में ही बीता। 13 साल की उम्र में ही वह कारों की चोरी में शामिल थे।
17 साल के होने पर बटिस्टा अपने परिवार से अलग हो गए थे और अकेले रहने लगे थे।
प्रोबेशन
1 साल के लिए प्रोबेशन में रहे थे
बटिस्टा का शरीर अच्छा था तो उन्हें एक नाइटक्लब में बाउंसर की नौकरी मिल गई थी लेकिन दो युवकों से मार-पीट के केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया।
झगड़े के दौरान दोनों युवकों को काफी चोटें आई थीं और एक युवक कोमा में चला गया था। कुछ दिनों तक केस का ट्रॉयल चला, जिसमें बटिस्टा को दोषी पाया गया।
इसके बाद उन्हें 1 साल के प्रोबेशन की सजा सुनाई गई थी।
बॉडीबिल्डिंग
बॉडीबिल्डिंग ने बदली जिंदगी
1 साल का प्रोबेशन पूरा करने के बाद बटिस्टा को अपना जीवन सुधारना था जिसके लिए उन्हें ढंग के काम की जरूरत थी।
बटिस्टा ने अपने शरीर को ही अपना हथियार बनाया और उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में करियर बनाने का निर्णय लिया।
बॉडीबिल्डिंग करते हुए बटिस्टा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग (WCW) जाने की कोशिश की, लेकिन वहां उन्हें बोला गया कि वह कभी भी रेसलिंग में सफल नहीं हो सकते हैं।
रेसलिंग
WWF ने दिया मौका तो बन गए सुपरस्टार
बटिस्टा ने WCW द्वारा रिजेक्ट किए जाने के बाद भी हार नहीं मानी थी और उन्होंने WWF में जाने का प्रयास किया जहां उन्हें Anoa'i परिवार के साथ ट्रेनिंग लेने की सलाह दी गई।
2000 में बटिस्टा ने प्रोफेशनल रेसलिंग डेब्यू किया और फिर लगातार कंपनी के लिए शानदार परफॉर्मेंस दी।
चार बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बटिस्टा ने इस टाइटल को सबसे ज़्यादा 282 दिनों तक डिफेंड करने का रिकॉर्ड बनाया।
जानकारी
हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में कर चुके हैं काम
बटिस्टा ने 2014 में मार्वल स्टूडियो की 'गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी' में 'ड्रैक्स' का किरदार निभाया था। इसके अलावा 2018 में रिलीज हुई 'अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' में बटिस्टा नजर आए थे। फिल्मों के अलावा बटिस्टा कई टेलीविजन शो पर भी काम कर चुके हैं।