#KnowYourClub: जानें, इटली की सबसे सफल फुटबॉल क्लब युवेंटस का संपूर्ण इतिहास
क्या है खबर?
युवेंटस इटली का सबसे सफल फुटबॉल क्लब है जो इटली की टॉप फुटबॉल लीग सेरी-ए में खेलती है।
121 साल से भी ज़्यादा पुरानी युवेंटस को 'द ओल्ड लेडी' नाम से भी जाना जाता है और यह क्लब यूरोप के सबसे सफल क्लबों में से एक है।
क्लब का फैनबेस काफी बड़ा है और यह पूरे विश्व में फैला हुआ है। युवेंटस अपने होम मैच काले और सफेद कपड़ों में खेलती है। जानें, इस क्लब का संपूर्ण इतिहास।
स्थापना
1897 में स्कूल के छात्रों ने की क्लब की स्थापना
1897 में मैसिमो डी अजेग्लियो लाइसियम स्कूल के छात्रों ने स्पोर्ट-क्लब युवेंटस की स्थापना की, लेकिन दो साल बाद इसका नाम बदलकर फुटबॉल क्लब युवेंटस कर दिया गया।
1900 के दौरान युवेंटस ने इटैलियन फुटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेना शुरु किया। 1904 में अजमोने मार्सन ने क्लब में पैसे लगाए और ट्रेनिंग ग्राउंड बदलने में मदद की।
1905 में नए ग्राउंड पर खेलते हुए युवेंटस ने अपना पहला लीग चैंपियनशिप जीता।
यूरोपियन खिताब
1980-90 के दशक में क्लब ने हासिल की जबरदस्त यूरोपियन सफलता
1984-85 सीजन में क्लब ने अपना पहला चैंपियन्स लीग खिताब जीता था और 1984 में ही पहला UEFA सुपरकप भी जीता था।
यूरोपियन प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करने से पहले युवेंटस सेरी-ए में काफी बड़ा नाम बन चुका था।
क्लब ने UEFA कप और इंटरकॉन्टिनेंटल कप भी जीते थे। इस बीच युवेंटस ने 1995-96 में अपना दूसरा चैंपियन्स लीग जीता।
1996-97 और 1997-98 में लगातार दो सीजन युवेंटस चैंपियन्स लीग का रनर-अप रहा।
फुटबॉल स्कैंडल
2006 के इटैलियन फुटबॉल स्कैंडल में आया क्लब का नाम
2006 में इटली में हुए फुटबॉल स्कैंडल में युवेंटस के साथ ही चार अन्य इटैलियन क्लबों का भी नाम आया था जिसके बाद युवेंटस को अंक तालिका में सबसे नीचे कर दिया गया।
यही नहीं युवेंटस को उसके इतिहास में पहली रेलीगेशन झेलनी पड़ी और क्लब को सेरी-बी जाना पड़ा।
फैबियो कपेलो के अंडर 2005 में जीता गया सेरी-ए खिताब भी उनसे छीन लिया गया और उनके कुछ बड़े खिलाड़ियों ने भी क्लब छोड़ दिया।
सेरी-ए
लगातार सात सीजन सेरी-ए जीत चुकी है युवेंटस
युवेंटस ने रिकॉर्ड 34 बार सेरी-ए का खिताब जीता है और 2011-12 सीजन से लेकर 2017-18 सीजन तक उन्होंने लगातार सात बार इस खिताब को उठाया है।
रिकॉर्ड 13 बार कोपा इटैलिया जीत चुकी युवेंटस 2014-15 से लेकर 2017-18 सीजन तक लगातार चार बार इस खिताब को जीत चुकी है।
क्लब ने रिकॉर्ड आठ बार सुपरकोपा इटैलियाना भी जीता है। एक ही सीजन सेरी-बी में खेलने वाली युवेंटस ने इस खिताब को भी जीता था।
जानकारी
क्लब के लिए सबसे ज़्यादा खिताब जीतने वाले मैनेजर हैं जियोवानी ट्रैपाटोनी
ट्रैपाटोनी ने सबसे ज़्यादा 596 मुकाबलों में युवेंटस को मैनेज किया है। इसके अलावा उन्होंने छह सेरी-ए और एक चैंपियन्स लीग सहित कुल 14 खिताब जीते हैं। उनके बाद 405 मुकाबलों में युवेंटस को मैनेज करने वाले मार्सेलो लिप्पी ने 13 खिताब जीते थे।
लेजेंड प्लेयर्स
क्लब के लेजेंड प्लेयर्स पर एक नजर
लगभग 19 साल तक क्लब के लिए खेलने वाले अलेसांद्रो डेल पिएरो ने क्लब के लिए सबसे ज़्यादा 705 मुकाबले खेले और सबसे ज़्यादा 290 गोल दागे थे।
इसके अलावा इटली के महान गोलकीपर जियानलुइजी बुफों ने क्लब के लिए 17 साल तक खेला और कुल 656 मुकाबलों के साथ क्लब के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी रहे।
2005 में क्लब ज्वाइन करने वाले जॉर्जियो किलिनी अभी तक क्लब को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।