#KnowYourClub: आज ही के दिन फुटबॉल क्लब इंटर मिलान की हुई थी स्थापना, जानें संपूर्ण इतिहास
आज ही के दिन इटली के मिलान के दो टुकड़े हुए थे। AC मिलान क्लब से मतभेदों के चलते इसी तारीख को इंटर मिलान क्लब की स्थापना की गई थी। क्लब 9 मार्च, 1908 में स्थापित किया गया था और फिलहाल 110 साल का हो चुका है। इटली के सबसे सफल क्लबों में इंटर अग्रिम पंक्ति में रहता है। इंटर ने इटैलियन फुटबॉल में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इंटर के स्थापना दिवस पर जानिए उनका पूरा इतिहास।
1908 में हुई क्लब की स्थापना
मिलान क्रिकेट एंड फुटबॉल क्लब (AC Milan) से मतभेद होने के बाद 9 मार्च, 1908 को इंटर मिलान की स्थापना हुई थी। क्लब लोकल खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ियों को भी रखना चाहता था और इसीलिए इसका प्रारंभिक नाम 'Football Club Internazionale' रखा गया था। AC मिलान से अलग होने के बाद इंटर ने खुद को इटली के लोकप्रिय क्लबों में से एक बनाया और दोनों क्लबों के बीच सीधी राइवलरी बन गई।
ट्रेबल जीतने वाला पहला इटैलियन क्लब है इंटर
इंटर ने इटली की फर्स्ट डिवीजन सेरी-ए में युवेंटस और AC मिलान को लगातार कड़ी टक्कर दी है। 2009-10 सीजन इंटर के इतिहास का सबसे बेहतरीन सीजन साबित हुआ। होजे मोरीनियो के अंडर इंटर ने सेरी-ए, कोपा इटैलिया और चैंपियन्स लीग जीता। इस तरह ट्रेबल जीतने वाली इंटर पहली इटैलियन क्लब बन गई। 2005 से लेकर 2010 के बीच में इंटर ने लगातार पांच सीजन सेरी-ए का खिताब जीता था।
सेरी-ए में सबसे ज़्यादा सीजन खेलने वाला फुटबॉल क्लब
इंटर मिलान ने सेरी-ए में सबसे ज़्यादा 87 सीजन खेला है। 1929-30 सीजन से लेकर 2018-19 सीजन तक लगातार सेरी-ए में खेलना वाला इंटर इकलौता क्लब है। सेरी-ए में इंटर एक सीजन में लगातार सबसे ज़्यादा मुकाबले जीतने वाला क्लब है। इंटर ने 2006-07 में सेरी-ए में लगातार 17 मैच जीते थे। 2006-07 सीजन में ही इंटर ने 38 में से 30 सेरी-ए मुकाबले जीते थे और उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी पिछले सीजन युवेंटस ने की थी।
क्लब के कुछ खिलाड़ियों के रिकॉर्ड
अर्जेंटीनी डिफेंडर हाविएर जनेट्टी ने इंटर के लिए सबसे ज़्यादा 858 मुकाबले खेले हैं। अगर बात क्लब के लिए सबसे ज़्यादा गोल मारने वाले खिलाड़ी की करें तो जियुसेप्पे मिएज़्जा ने क्लब के लिए 284 गोल दागे हैं। इंटर के लिए एक सीजन में सबसे ज़्यादा 37 गोल लुइज़ी सेवेनिनि ने दागे हैं। लगातार दो सीजन सेरी-ए के प्लेयर ऑफ द सीजन बनने वाले ज़्लाटान इब्राहिमोविच इकलौते इंटर खिलाड़ी हैं।