आखिर बार्सिलोना क्यों छोड़ना चाहते हैं मेसी? जानिए कुछ अहम कारण
क्या है खबर?
कुछ समय पहले ही FC बार्सिलोना प्रेसीडेंट जोसेप मारिया बर्टमेयु ने कहा था कि दिग्गज फूटबाल खिलाड़ी लियोनल मेसी अपना करियर बार्सिलोना में ही खत्म करेंगे।
हालांकि, अब मेसी ने क्लब छोड़ने की बात कहकर बर्टमेयु को बड़ा झटका दिया है।
मेसी ने बार्सिलोना के साथ दो दशक का समय बिताया है और अब तक का अपना पूरा प्रोफेशनल करियर उन्हीं के साथ रहा है।
आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्यों अब मेसी बार्सिलोना छोड़ना चाहते हैं।
चैंपियन्स लीग
लगातार चैंपियन्स लीग में संघर्ष कर रही है टीम
2015-16, 2016-17 और 2017-18 में लगातार तीन सीजन बार्सिलोना चैंपियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल में बाहर हुई।
2018-19 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन पहले लेग में 3-0 की बढ़त बनाने के बावजूद वे दूसरे लेग में 4-0 से हार गए।
इस सीजन चैंपियन्स लीग में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उन्हें 8-2 की करारी हार झेलनी पड़ी।
इस हार ने लगातार निराश हो रहे मेसी की निराशा को चरम पर पहुंचाने का काम किया।
सपोर्ट की कमी
चैंपियन्स लीग में अकेले पड़ जा रहे थे मेसी
पिछले पांच चैंपियन्स लीग सीजन की बात करें तो मेसी का व्यक्तिगत प्रदर्शन सही रहा है, लेकिन उनके फेल होने पर टीम का सपोर्ट नहीं मिला।
2018-19 सीजन में सेमीफाइनल में हारने वाली बार्सिलोना के मेसी उस सीजन सबसे अधिक 12 गोल दागने वाले खिलाड़ी थे।
2017-18 में उन्होंने बार्सिलोना के लिए सबसे अधिक छह, 2016-17 में लीग में दूसरे सबसे ज्यादा 11 गोल दागे थे।
केवल 2015-16 में लुइस सुआरेज (8) ने उनसे दो गोल ज्यादा दागे थे।
घरेलू टाइटल
घरेलू टाइटल्स के लिए भी बार्सिलोना ने झेली है दिल तोड़ने वाली हार
चैंपियन्स लीग के अलावा कोपा डेल रे और सुपरकोपा डे एस्पाना में भी टीम ने दिल तोड़ने वाली हार झेली है।
पिछले सीजन कोपा डेल रे फाइनल में उन्हें वलेंसिया के खिलाफ 2-1 और इस सीजन क्वार्टर फाइनल में एथलेटिक बिल्बाओ के खिलाफ 1-0 की हार झेलनी पड़ी।
2017 सुपरकोपा में रियल मैड्रिड़ के खिलाफ फाइनल में उन्हें 5-1 के एग्रीगेट स्कोर से हार मिली तो वहीं इस सीजन सेमीफाइनल में एटलेटिको मैड्रिड ने उन्हें 3-2 से हराया।
खराब सीजन
2007-08 के बाद पहली बार बिना खिताब के खत्म हुआ बार्सिलोना का सीजन
बार्सिलोना इस सीजन ला-लीगा जीतने की फेवरिट मानी जा रही थी, लेकिन अंत में उनके खराब खेल ने रियल मैड्रिड को चैंपियन बनने का मौका दिया।
चैंपियन्स लीग, सुपरकोपा और कोपा डेल रे में भी टीम खिताब के करीब नहीं पहुंच सकी।
2007-08 के बाद यह पहला सीजन है जब बार्सिलोना ने बिना कोई खिताब जीते सीजन की समाप्ति की है।
इस सीजन तो टीम किसी प्रतियोगिता के फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी।
समय
बार्सिलोना की टीम को दोबारा खड़ा करने में लगेगा समय
लुइस सुआरेज, आर्तुरो विदाल और गेरार्ड पीके कुछ महीनों में 34 साल के होने वाले हैं।
इसके अलावा इवान रैकिटिच और सर्जियो बुस्केट्स भी जल्द ही 33 साल के हो जाएंगे।
नए मैनेजर रोनाल्ड कोमान ने साफ कर दिया है कि सुआरेज, रैकिटिच और विदाल उनके प्लान में शामिल नहीं हैं।
नए खिलाड़ियों को लाना और उन्हें सिस्टम में फिट करके यूरोप पर राज करने में समय लगेगा और 33 वर्षीय मेसी के पास ज़्यादा समय नहीं है।
पेप गार्डियोला
गार्डियोला और मेसी कर सकते हैं एक-दूसरे की मदद
पेप गार्डियोला के अंडर 2011-12 में मेसी ने अपना बेस्ट क्लब करियर प्रदर्शन किया था।
उस सीजन उन्होंने ला-लीगा में रिकॉर्ड 50 गोल दागे थे और यूरोप में कुल 73 गोल दागे थे।
मेसी ने 1972-73 में गेर्ड मूलर द्वारा एक सीजन में दागे गए सबसे अधिक 67 गोलों के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
गार्डियोला को भी मैनचेस्टर सिटी के साथ चैंपियन्स लीग खिताब जीतने में सफलता नहीं मिल रही है और मेसी उनके लिए एक्स-फैक्टर हो सकते हैं।