Page Loader
क्या भारत के लिए वनडे क्रिकेट में होनी चाहिए रविचंद्रन अश्विन की वापसी?

क्या भारत के लिए वनडे क्रिकेट में होनी चाहिए रविचंद्रन अश्विन की वापसी?

लेखन Neeraj Pandey
Mar 02, 2021
11:09 am

क्या है खबर?

सीनियर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। तीन मैचों में 24 विकेट के साथ अश्विन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 176 रन बनाने वाले अश्विन तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस बीच अश्विन की वनडे टीम में वापसी को लेकर दिग्गज लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या अश्विन वनडे टीम में वापसी के हकदार हैं या नहीं।

वापसी

अश्विन की वनडे टीम में वापसी चाहते हैं ये दिग्गज

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने वनडे टीम में अश्विन की वापसी की मांग की है। उनका कहना है कि अश्विन बल्ले से निचला क्रम मजबूत करने के साथ गेंद से विकेट लेने वाले विकल्प हैं। वहीं पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने कहा था, "वनडे के प्रदर्शन के आधार पर लोगों ने टेस्ट में वापसी की है जो सही नहीं है। टेस्ट में इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद लिमिटेड ओवर्स नहीं खेलना चौंकाने वाला है।"

लिस्ट-ए

15 महीनों से अश्विन ने नहीं खेला है कोई लिस्ट-ए मैच

टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट में लगातार मैदान पर दिखने वाले अश्विन ने लंबे समय से कोई लिस्ट-ए मैच नहीं खेला है। अश्विन ने नवंबर 2019 में इंडिया C के लिए देवधर ट्रॉफी में अपना आखिरी लिस्ट-ए मुकाबला खेला था। इंडिया A के खिलाफ इस मैच में अश्विन को 10 ओवर्स में 57 रन देकर केवल एक विकेट ही मिला था। बल्लेबाजी में अश्विन केवल एक ही रन बना सके थे।

फॉर्म

वर्तमान फॉर्म के साथ वनडे में हासिल कर सकते हैं सफलता

भले ही अश्विन ने लंबे समय से वनडे मैच नहीं खेला है, लेकिन टेस्ट में उनकी फॉर्म को देखते हुए उनके वनडे में सफल होने की उम्मीद की जा सकती है। इस साल खेले छह टेस्ट में अश्विन 36 विकेट ले चुके हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलते हुए अश्विन सफल रहे हैं और वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर सीजन में खेलते हैं। IPL 2020 में उन्होंने 15 मैचों में 13 विकेट लिए थे।

तिकड़ी

अच्छा काम कर सकती है अश्विन, जडेजा और चहल की तिकड़ी

भारतीय टीम से बाहर होने तक अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी भारत के लिए काफी सफल रही थी और फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने कमाल दिखाना शुरु किया था। हालांकि, अब कुलदीप लगातार टीम से बाहर हो रहे हैं और चहल के साथ जडेजा को ही अधिक मौके दिए जा रहे हैं। जडेजा और अश्विन लंबे समय तक साथ खेल चुके हैं और चहल के साथ मिलकर वे भारत में अच्छी तिकड़ी बना सकते हैं।

फायदा

2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए फायदेमंद हो सकती है अश्विन की वापसी

111 वनडे मैचों में 150 विकेट हासिल करने वाले अश्विन फिलहाल बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं और वह तीनों फॉर्मेट में खेलने की इच्छा रखते हैं। अश्विन को यदि वनडे टीम में वापस लाया जाता है तो वह अपनी फॉर्म और अनुभव से टीम को काफी कुछ दे सकते हैं। 2023 में क्रिकेट विश्व कप भारत में ही खेला जाना है और उसको ध्यान में रखते हुए अश्विन की वापसी टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है।

ऑलराउंडर

टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं अश्विन

लिस्ट-ए क्रिकेट में अश्विन चार अर्धशतक लगा चुके हैं जिसमें से एक उन्होंने भारत के लिए लगाया है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी अश्विन ने कठिन पिच पर शानदार शतक लगाया था। अश्विन विकेट रोककर खेलना और आक्रामक शॉट लगाना दोनों अच्छे से जानते हैं। अश्विन को टीम में ऑलराउंडर के तौर पर लाया जा सकता है जिससे कि टीम को पूरे 10 ओवर के साथ ही कुछ रनों का भी फायदा होगा।