आखिर क्या है PUBG? पढ़ें इस मशहूर गेम के बारे में पूरी जानकारी
PUBG या फिर प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड वर्तमान समय में सबसे ज़्यादा मशहूर बैटल रॉयल गेम्स में से एक है। इसे साउथ कोरियन कंपनी ब्लूहोल की सहायक PUBG कार्पोरेशन द्वारा डेवलेप किया गया था। इस गेम का मोबाइल वर्जन Tencent द्वारा बनाया गया है। गेम का मोबाइल वर्जन काफी ज़्यादा मशहूर हुआ है और यहां तक कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 'परीक्षा पे चर्चा' इवेंट के दौरान PUBG का जिक्र किया था। जानिए PUBG से जुड़ी हर बात।
ब्रेंडन ग्रीन द्वारा डेवलेप किया गया गेम जापानी फिल्म से है प्रेरित
प्रारंभिक रूप से PUBG को गेमिंग सर्किल में 'प्लेयरअननोन' नाम से जाने वाले ब्रेंडन ग्रीन ने डेवलेप किया था। ब्रेंडन ने बैटल रॉयल शैली वाले कई गेम्स को डेवलेप किया है जिसमें H1Z1 भी शामिल है। हालांकि, PUBG सबसे ज़्यादा मशहूर हुआ और इसका प्रचार-प्रसार दूर-दूर तक हो गया। बैटल रॉयल का कॉन्सेप्ट बैटल रॉयल नाम की एक जापानी फिल्म से लिया गया है। फिल्म सन 2000 में रिलीज हुई थी।
बैटल रॉयल की धारणा क्या है?
एक बैटल रॉयल गेम में निश्चित मात्रा में प्लेयर्स को एक ऐसे नक्शे पर उतारा जाता है जो सिकुड़ता रहता है। प्लेयर्स को लगातार हथियार और अन्य चीजें लूटते रहना होता है और इसके साथ ही उन्हें विरोधियों को मारते भी रहना होता है ताकि वे जीत हासिल कर सकें। PUBG मे सोलो, डुओ या फिर स्क्वॉड, सभी में 100 प्लेयर्स को नक्शे पर उतारा जाता है। जो प्लेयर आखिरी तक बचा रहता है वह विजेता होता है।
अन्य बैटल रॉयल गेम्स से क्यों अलग है PUBG?
PUBG अपने प्लेयर्स को अनगिनत नक्शे प्रदान करता है जिससे कि प्लेयर्स अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में गेम का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके नक्शे कुछ इस प्रकार हैं- घास वाला क्षेत्र इरैंगल, रेतीला नक्शा मिरामर, जंगल वाला नक्शा शैनहॉक और बर्फीले नक्शे को विकेंडी कहते हैं। इसके अलावा PUBG लूट और आक्रामकता को बैलेंस करने वाले टैक्टिकल गेमप्ले पर फोकस करता है। यह गेम अन्य बैटल रॉयल गेम्स के मुकाबले बेहतर इसलिए है क्योंकि इसके शूटिंग मशीन्स ज़्यादा सटीक हैं।
PUBG इतना मशहूर क्यों है?
PUBG मोबाइल फ्री में खेला जा सकता है इसीलिए यह मशहूर है। रिपोर्ट्स की माने तो वैश्विक स्तर पर PUBG को 20 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है और हर रोज इसे तीन करोड़ लोग खेलते हैं।
PUBG के हैं दीवाने तो इन गेम्स पर भी आजमाइए हाथ
PUBG इतना ज़्यादा मशहूर होने के बावजूद भी भारत के कुछ जगहों पर बैन हो रहा है तो हम आपको बता रहे हैं इसके कुछ विकल्प वाले बैटल रॉयल गेम्स के बारे में। एपिक गेम्स द्वारा बनाया गया Fortnite इसका बेस्ट विकल्प है क्योंकि इसका गेमप्ले स्मूथ है और इसका मोबाइल वर्जन भी है। Call of Duty: Black ops 4 का ब्लैकआउट भी PUBG का शानदार विकल्प है। सर्वाइवल गेम भी शानदार बैटल रॉयल अनुभव देता है।