भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए देवदत्त पडिक्कल का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कैसा है प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट खेलना है, इस मैच में केएल राहुल नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते सोमवार (12 फरवरी) को इस बारे में जानकारी दी है। उनके स्थान पर देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है। कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पडिक्कल को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। आइए पडिक्कल के प्रथम श्रेणी करियर पर नजर डालते हैं।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं पडिक्कल
पडिक्कल ने पिछले कुछ समय से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल ही में इंडिया-A की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में अपनी इकलौती पारी में 105 रन बनाए थे। इसके बाद सीरीज के तीसरे अनौपचारिक टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 65 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वह सिर्फ 21 रन ही बना सके थे।
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी खूब चला है पडिक्कल का बल्ला
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में पडिक्कल के बल्ले से खूब रन निकले हैं। 23 वर्षीय इस शीर्षक्रम के बल्लेबाज ने इस सीजन के 4 मैचों की 6 पारियों में 92.66 की अविश्वसनीय औसत के साथ कुल 556 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक भी जड़े हैं। हाल ही में पडिक्कल ने तमिलनाडु के खिलाफ 151 रन की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने पंजाब के विरुद्ध 193 रन भी बनाए थे।
शानदार रहा है पडिक्कल का प्रथम श्रेणी करियर
पडिक्कल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 31 मैच खेले हैं और 53 पारियों में 44.54 की औसत से 2,227 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में 193 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 12 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने साल 2018 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था और कर्नाटक की ओर से निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अपने लिस्ट-A करियर में 81.52 की औसत से 1,875 रन बना चुके हैं।
अब तक भारत से 2 टी-20 मैच खेल चुके हैं पडिक्कल
पडिक्कल टी-20 क्रिकेट में पहले ही प्रभावित कर चुके हैं। उन्होंने 2021 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। कोलम्बो में खेले गए उस मुकाबले में 23 गेंदों पर 29 रन बनाए थे। इसके बाद उस सीरीज में उन्हें फिर से मौका मिला, जिसमें वह सिर्फ 9 रन ही बना सके थे। उसके बाद से वह कोई भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रनअश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप और देवदत्त पडिक्कल।