जानिए कौन हैं तनुश कोटियन, जिन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है। इस बीच खबर है कि मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में अनकैप्ड ऑलराउंडर तनुश कोटियन को जोड़ा जाएगा। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक इस पर औपचारिक घोषणा नहीं की है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे कोटियन
स्पोर्टस्टार के मुताबिक, मुंबई क्रिकेट टीम के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर कोटियन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मेलबर्न में भारतीय टीम में शामिल होने के लिए कहा गया है। ऐसी खबर है कि कोटियन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। हाल ही में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास लिया था। ऐसे में भारतीय दल में अभी सिर्फ वाशिंगटन सुंदर के रूप में दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मौजूद हैं और कोटियन के शामिल होने की संभावना है।
पिता से प्रेरित होकर क्रिकेटर बने कोटियन
कोटियन का जन्म 16 अक्टूबर, 1998 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता करुणाकर टेनिस बॉल के क्रिकेटर रहे हैं, जिसे देखकर कोटियन का इस खेल के प्रति झुकाव हो गया। कोटियन ने 2018 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की। उन्होंने 3 साल बाद 2021 में मुंबई की ओर से ही अपने लिस्ट-A करियर का आगाज किया। वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी करते हैं।
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कोटियन बने थे 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'
कोटियन ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में 16.96 की औसत के साथ 29 विकेट लिए थे। वह अपनी टीम से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने विदर्भ के खिलाफ फाइनल मैच में कुल 7 विकेट (3/7 और 4/95) चटकाए। बल्लेबाजी में उन्होंने 41.83 की औसत के साथ 502 रन बनाए थे। वह 2023-24 सीजन में मुंबई से दूसरे सर्वाधिक रन वाले खिलाड़ी रहे थे। जोरदार ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था।
शानदार रहा है कोटियन का प्रथम श्रेणी करियर
कोटियन ने अब तक 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 25.70 की औसत के साथ 101 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 3 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 47 पारियों में 41.21 की औसत के साथ 1,525 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 120* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। वह दाएं हाथ से ऑफ स्पिन और दाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते हैं।