Page Loader
केएल राहुल कर्नाटक के लिए खेलेंगे रणजी ट्रॉफी मैच, KSCA अध्यक्ष ने की पुष्टि
केएल राहुल खेलेंगे रणजी ट्रॉफी मैच (तस्वीर: एक्स/@ICC)

केएल राहुल कर्नाटक के लिए खेलेंगे रणजी ट्रॉफी मैच, KSCA अध्यक्ष ने की पुष्टि

Jan 27, 2025
02:22 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल 30 जनवरी से हरियाणा के खिलाफ शुरु होने वाले कर्नाटक क्रिकेट टीम के आखिरी रणजी मैच में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह महत्वपूर्ण मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस मैच में लिए कर्नाटक की टीम की घोषणा सोमवार शाम को की जाएगी। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के मैनेजर रघुराम भट ने मैच के लिए राहुल की उपलब्धता की पुष्टि की है।

उम्मीद

राहुल की वापसी से कर्नाटक को अगले चरण में पहुंचने की उम्मीद

राहुल को मामूली चोट के कारण पंजाब के खिलाफ कर्नाटक क्रिकेट टीम के पिछले मैच से बाहर बैठना पड़ा था, लेकिन अब वह आगामी मैच के लिए तैयार हैं। कर्नाटक ने पिछले मैच में पंजाब पर शानदार जीत दर्ज करते हुए अपनी क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को जीवित रखा है। ऐसे में राहुल की वापसी से टीम का मनोबल बढ़ेगा और उसे अगले मैच में जीत के साथ ट्रॉफी के अगले चरण में पहुंचने की उम्मीद रहेगी।

अन्य

ये अन्य स्टार खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी मैच खेलने को तैयार

रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में कुछ स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे। मोहम्मद सिराज हैदराबाद के लिए खेलेंगे, जबकि विराट कोहली 13 साल बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करेंगे। हालांकि, कर्नाटक के खिलाफ पंजाब की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल के अगले दौर में खेलने की संभावना नहीं है। इस बीच, रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अपना प्रशिक्षण जारी रख रहे हैं और असम के खिलाफ मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।