Page Loader
KKR बनाम PBKS: नितीश राणा ने जमाया IPL करियर का 17वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 
नितीश राणा ने मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

KKR बनाम PBKS: नितीश राणा ने जमाया IPL करियर का 17वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 

May 08, 2023
11:36 pm

क्या है खबर?

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान नितीश राणा ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 53वें मैच में सोमवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया। यह उनके IPL करियर का 17वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 37 गेंद में पूरा किया। इस सीजन नितीश का दूसरा अर्धशतक था। अपनी पारी की शुरुआत से ही उन्होंने तेज बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। आइए नितीश की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

पारी

ऐसी रही नीतीश की पारी और साझेदारी 

एक छोर से लगातार विकेटों का पतन होता रहा, लेकिन दूसरी ओर नितीश ने काफी देर तक छोर संभाले रखा। उन्होंने पारी में 134.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में शानदार 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी जमाया। नितीश ने वेंकटेश अय्यर के साथ 51 रन की साझेदारी निभाई। जेसन रॉय के साथ उन्होंने 16 गेंद में 26 रन जोड़ दिए।

करियर

ऐसा रहा है नितीश का IPL करियर 

29 साल के नितीश ने IPL में 2016 से लेकर 2023 तक अब तक 102 मैच खेले हैं। 96 पारियों में उन्होंने 28.17 की औसत और 135.73 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,507 रन बनाए हैं। लीग में उनके नाम 220 चौके और 130 छक्के दर्ज हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश का इस लीग में उच्चतम स्कोर 87 रन का है। नीतीश IPL में KKR की ओर से चौथे सबसे अधिक रन (2,070) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

मुकाबला

KKR ने ऐसे जीता मुकाबला 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। टीम की ओर से शिखर धवन (57) ने शानदार पारी खेली थी। KKR टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से नितीश के अलावा आंद्रे रसेल ने 42 और रिंकू सिंह ने 10 गेंद में 21 रन बनाए। PBKS की ओर से राहुल चाहर ने 2 विकेट झटके।