#MIvKKR: मुंबई के खिलाफ हार के साथ कोलकाता ने गंवाया प्ले-ऑफ का टिकट
IPL 2019 के 56वें मैच में MI ने KKR को नौ विकेट से हरा दिया है। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लिन (41) की बदौलत तेज शुरुआत की, लेकिन उथप्पा ने 47 गेंदों में 40 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। MI ने क्विंटन डिकॉक (30) की बदौलत तेज शुरुआत की और फिर रोहित शर्मा (55) की बदौलत मुकाबला अपने नाम कर लिया और KKR का प्ले-ऑफ में जाने का सपना टूट गया तो वही SRH क्वालीफाई कर गई।
एक मैच में सबसे ज़्यादा बार तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज मलिंगा
लसिथ मलिंगा IPL के सबसे सफल गेंदबाज हैं और इसका नमूना उन्होंने KKR के खिलाफ मुकाबले में भी दिखाया। लगातार गेंदों पर मलिंगा ने दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल को आउट करके KKR की कमर तोड़ दी। मलिंगा ने मैच में 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और IPL में वह 19 बार एक मैच में तीन विकेट ले चुके हैं। अमित मिश्रा (16) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
IPL करियर में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए रसेल
रसेल आज शून्य पर आउट हुए और IPL करियर में वह दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। पिछले साल RCB के खिलाफ रसेल पहली बार शून्य पर आउट हुए थे और दोनों ही बार उनका कैच क्विंटन डिकॉक ने पकड़ा।
पहली बार 12 अंक हासिल करने वाली टीम प्ले-ऑफ में पहुंची
KKR के पास इस मुकाबले को जीतकर प्ले-ऑफ में पहुंचने का मौका था, लेकिन वे इसे भुना नहीं सके। 14 मैचों में 12 अंक हासिल करके अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद SRH ने प्ले-ऑफ में जगह बना ली है। IPL इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई टीम ग्रुप स्टेज में केवल 12 अंक हासिल करने के बाद भी प्ले-ऑफ में जगह बनाने में सफल रही है।
इस तरह मिली मुंबई को जीत
KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस लिन (41) और रॉबिन उथप्पा (47) की बदौलत 133 रन बनाए। उथप्पा ने काफी निराश किया और 25 डॉट बॉल खेलते हुए 47 गेंदों में 40 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। KKR द्वारा दिए गए 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI के लिए कप्तान रोहित शर्मा (55) और सूर्यकुमार यादव (46) ने शानदार पारियां खेली और टीम को जीत दिलाई। मलिंगा ने 35 रन देकर तीन विकेट झटके।
7 मई से खेले जाएंगे प्ले-ऑफ मुकाबले
IPL 2019 के प्लेऑफ में पहला क्वालीफायर मुकाबला 07 मई को CSK और MI के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 08 मई को SRH और DC के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। 10 मई को दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस सीज़न का फाइनल मुकाबला 12 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इन्टरनेश्नल स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि ये सभी मैच अब 07:30 बजे से खेले जाएंगे। साथ ही इन मैचों का टॉस 07:00 बजे होगा।