LOADING...
कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज पर अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण लगा बैन

कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज पर अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण लगा बैन

लेखन Neeraj Pandey
Jan 08, 2020
04:05 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीगी (IPL) शुरु होने में अभी काफी समय बचा हुआ है, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के दिल की धड़कनें अभी से बढ़ गई हैं। हाल ही में KKR के बल्लेबाज टॉम बैंटन ने बिग बैश लीग (BBL) में एक ही ओवर में पांच छक्के जड़कर उन्हें खुशी मनाने का मौका दिया था। अब उनके गेंदबाज क्रिस ग्रीन को अवैध एक्शन के कारण 90 दिनों के लिए गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है।

BBL

BBL में हिस्सा नहीं ले सकेंगे ग्रीन

पिछले हफ्ते सिडनी थंडर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया था जिसके बाद क्रिस ग्रीन के एक्शन की शिकायत हुई थी। बीते रविवार को ग्रीन का गेंदबाजी एक्शन टेस्ट किया गया और इसे अवैध पाए जाने के बाद उन पर 90 दिनों तक गेंदबाजी करने से रोक लगा दी गई है। इसका मतलब है कि अब वह BBL में नहीं खेल सकेंगे क्योंकि उन्हें बल्लेबाज के तौर पर चुना जाना बेहद मुश्किल है।

KKR

KKR के लिए हो सकता है बड़ा झटका

KKR ने ग्रीन को 20 लाख रूपये की बेस प्राइस में खरीदा था। ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू और कैरेबियन प्रीमियर लीग टी-20 में शानदार प्रदर्शन करके KKR को प्रभावित किया था। BBL में भी ग्रीन ने बल्लेबाजों को बांधकर रखा था और पावरप्ले में भी उनकी गेंदबाजी कमाल की थी। IPL क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंडर नहीं आता है तो वह इसमें गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन उनके एक्शन पर करीब से नजर रखी जाएगी।

Advertisement

बयान

निलंबन अवधि खत्म होने के बाद ग्रीन के साथ किया जाएगा काम- CA

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के हेड ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन पीटर रोच ने कहा कि निलंबन अवधि खत्म होने के बाद ग्रीन के साथ काम किया जाएगा। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा, "इस मामले में थंडर्स और ग्रीन ने पूरा सहयोग और सम्मान दिखाया जिसके लिए उनको धन्यवाद। क्रिस ने जल्द से जल्द गेंदबाजी टेस्ट में हिस्सा लिया और उन्होंने सही तरीके से अपने गेंदबाजी एक्शन को दोहराने का काम किया।"

Advertisement

परिचय

स्पिन गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं ग्रीन

1 अक्टूबर, 1993 को दक्षिण अफ्रीका में जन्में क्रिस ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने 2015 में बिग बैश लीग के साथ अपना टी-20 डेब्यू किया था और अब तक 82 टी-20 मैच खेल चुके हैं। ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले ग्रीन ने 6.77 की इकॉनमी के साथ टी-20 में 65 विकेट लिए हैं और 128 स्ट्राइक रेट के साथ 560 रन बनाए हैं। वह गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

Advertisement