-
IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स ने दी राजस्थान रॉयल्स को मात, जानें मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स
अंतिम अपडेट Sep 30, 2020, 11:23 pm
-
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 37 रनों से हरा दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने शुभमन गिल (47) और इयोन मोर्गन (34*) की बदौलत 174/6 का स्कोर खड़ा किया था।
स्कोर का पीछा करते हुए RR ने 42 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे और पूरी टीम 137/9 का स्कोर ही बना सकी।
जानें मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स।
-
इस खबर में150 IPL मैच खेलने वाली सातवीं टीम बनी राजस्थान पिछली नौ पारियों में केवल एक बार नरेन ने बनाए हैं 20 या उससे ज्यादा रन लगातार तीसरे मैच में उथप्पा ने किया निराश दुबई में खेले गए सभी छह मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती आर्चर ने फेंकी इस सीजन की सबसे तेज गेंद इस तरह KKR ने हासिल की जीत
-
जानकारी
150 IPL मैच खेलने वाली सातवीं टीम बनी राजस्थान
-
राजस्थान का IPL में यह 150वां मैच है। 150 IPL मैच खेलने वाली वे सातवीं टीम बन गए हैं। मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 190 मैच खेले हैं। KKR का यह 181वां मुकाबला था।
-
सुनील नरेन
पिछली नौ पारियों में केवल एक बार नरेन ने बनाए हैं 20 या उससे ज्यादा रन
-
सुनील नरेन ने बल्ले से निराश करना लगातार जारी रखा है। राजस्थान के खिलाफ वह 14 गेंदों में केवल 15 रन ही बना सके।
अपनी पारी में नरेन ने एक छक्का और एक चौका लगाया। IPL की पिछली नौ पारियों नें नरेन केवल एक ही बार 20 या उससे ज्यादा का स्कोर बना सके हैं।
इस दौरान पांच बार तो वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
-
जानकारी
लगातार तीसरे मैच में उथप्पा ने किया निराश
-
रॉबिन उथप्पा के लिए यह सीजन काफी खराब जा रहा है। KKR के खिलाफ वह सात गेंदों में केवल दो रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले उन्होंने नौ गेंदों में पांच और चार गेंदों में नौ रन की पारी खेली थी।
-
दुबई
दुबई में खेले गए सभी छह मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती
-
दुबई में खेले गए इस सीजन के अब तक के सभी छह मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
छह में से दो मैचों का परिणाम सुपर ओवर में निकला और उनमें भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी।
किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैदान पर सबसे अधिक 97 रनो के अंतर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया है।
-
ट्विटर पोस्ट
आर्चर ने फेंकी इस सीजन की सबसे तेज गेंद
-
#JofraArcher bowled the fastest ball of this season (152.1 KPH) #IPL2020 #RRvsKKR pic.twitter.com/7F9YoIuTGb
— Cricketpedia (@cricketpedia_in) September 30, 2020 -
लेखा-जोखा
इस तरह KKR ने हासिल की जीत
-
पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR ने 174/6 का स्कोर बनाया था। जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान के लिए 18 रन देकर सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए।
स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 14वें ओवर तक 81 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे और 37 रन से मैच हार गई। टॉम कुर्रन ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए।
शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोटी ने सबसे अधिक 2-2 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।