इंडोनेशिया ओपन से बाहर हुए किदांबी श्रीकांत, क्वार्टर फाइनल में ली शी फेंग ने दी मात
इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 इवेंट में पुरुषों के एकल क्वार्टर फाइनल मैच में भारत के किदांबी श्रीकांत चीन के ली शी फेंग से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 1 घंटे 9 मिनट तक चले इस मुकाबले में श्रीकांत ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी, लेकिन वह 14-21, 21-14, 12-21 से हार गए। हार के बावजूद श्रीकांत का प्रदर्शन सराहनीय था। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट पर चली इस लड़ाई में अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी।
पहला और तीसरा गेम हारे
इस जीत के साथ ली शी फेंग श्रीकांत के खिलाफ आमने-सामने के रिकॉर्ड को बराबर करने में कामयाब रहे, जो अब 1-1 से बराबरी पर है। विश्व रैंकिंग में 22वें नंबर के श्रीकांत ने शुरुआती बढ़त बनाई, लेकिन फेंग ने पांच सीधे अंकों के साथ वापसी की। फेंग ने अपने खेल में सुधार किया और पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में श्रीकांत ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर इसे अपने नाम किया, लेकिन वह तीसरा गेम हार गए।