कोपा अमेरिका: बड़ी टीमों के संघर्ष सहित लीग स्टेज की कुछ बड़ी बातें
ब्राज़ील में खेली जा रही कोपा अमेरिका का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और पहला क्वार्टर फाइनल भी खेला जा चुका है। पहले क्वार्टर फाइनल में ब्राज़ील ने पेनल्टी शूटआउट में पराग्वे को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हालांकि, टूर्नामेंट का लीग स्टेज काफी साधारण सा रहा और कई मुकाबले काफी नीरस लगे। जैसा कि माना जा रहा था कि इस बार के टूर्नामेंट के लिए कोई फेवरिट नहीं है, लगभग हुआ भी वैसा ही है।
नहीं दिखा युवा खिलाड़ियों का जलवा
कोपा अमेरिका को युवा खिलाड़ियों का टूर्नामेंट माना जाता है और इसी टूर्नामेंट के जरिए कई खिलाड़ी खुद को साबिक करते हैं। हालांकि, इस बार कोपा अमेरिका में युवा खिलाड़ियों का जलवा बेहद कम ही देखने को मिला है। ग्रेमियो के लिए खेलने वाले एवर्टन सोराएस के ब्राज़ील के लिए किए गए शानदार प्रदर्शन को छोड़ दें तो शायद ही किसी युवा खिलाड़ी द्वारा कुछ खास देखने को मिला है।
बड़ी टीमों के लिए मुश्किल रही शुरुआत
कोपा अमेरिका में ब्राज़ील, चिली, अर्जेंटीना और ब्राज़ील जैसी सितारों से सजी टीमें खेल रही हैं। ब्राज़ील को वेनेजुएला ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका तो वहीं अर्जेंटीना को पहले मुकाबले में ही कोलंबिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। अर्जेंटीना को पराग्वे ने 1-1 के ड्रॉ पर रोक दिया तो वहीं उरुग्वे को जापान की युवा टीम ने 2-2 के ड्रॉ पर रोक दिया। कुल मिलाकर ग्रुप स्टेज में सभी बड़ी टीमों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
एक बार फिर अर्जेंटीना ने किया निराश
इन दिनों अर्जेंटीना को खेलते हुए देखना फुटबॉल फैंस के लिए काफी कष्टदायी साबित हो रहा है। पिछले साल विश्व कप में भी टीम काफी संघर्ष करके बाहर हो गई थी और इस साल कोपा अमेरिका की शुरुआत भी उनके लिए संघर्षपूर्ण रही है। कतर के खिलाफ अंतिम ग्रुप मुकाबले से पहले उन पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। किसी तरह कतर को हराकर अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।
ब्राज़ील, उरुग्वे और चिली के पास है खिताब जीतने का मौका
डिफेंडिंग चैंपियन चिली ने जापान को 4-0 और एक्वाडोर को 2-1 से हराया था, लेकिन उरुग्वे के खिलाफ उन्हें 1-0 से हार झेलनी पड़ी। उरुग्वे की बात करें तो उन्होंने कोई मुकाबला नहीं गंवाया और टीम शानदार टच में नजर आ रही है। ब्राज़ील ने भी बिना कोई मुकाबला गंवाए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इन तीनों टीमों के पास खिताब जीतने का सबसे शानदार मौका है। हालांकि, नॉकआउट स्टेज में अर्जेंटीना भी वापसी कर सकती है।