ISL 2018-19 मैच 48: केरला ब्लास्टर्स बनाम जमशेदपुर, टीम न्यूज, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो
इंडियन सुपर लीग (ISL) में आज शाम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम कोच्चि में केरला ब्लास्टर्स और जमशेदपुर FC के बीच मुकाबला होगा। केरला पिछले आठ मैचों में जीत दर्ज नहीं कर सकी है। पांच ड्रॉ, तीन हार और एक जीत के साथ केरला अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। पिछले चार मुकाबलों में से दो जीत और दो ड्रॉ हासिल करने वाली जमशेदपुर का लक्ष्य इस मैच से पूरे तीन अंक हासिल करना होगा।
बेहद खराब फॉर्म में है केरला ब्लास्टर्स
सीजन के पहले पांच मैचों में अजेय रहने वाली केरला ब्लास्टर्स पिछले चार मैचों से लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। केरला ने पिछले चार में से तीन मुकाबले गंवाए और एक ड्रॉ खेला है। इस सीजन केरला पिछले आठ मैचों से जीत हासिल नहीं कर सकी है जो कि उनका ISL में सबसे खराब प्रदर्शन है। पूरा मैच अपने पकड़ में रखने के बावजूद अंतिम क्षणों में गोल खाना केरला को काफी भारी पड़ रहा है।
टीम न्यूज और फॉर्म
जमशेदपुर के पास 10 मैचों में 15 अंक हैं और टीम पांचवें स्थान पर है। हालांकि नॉर्थईस्ट के खिलाफ पिछले मैच में जमशेदपुर एक भी शॉट नहीं ले पाई थी। सुमित पासी, माइकल सूसाइराज और कैल्विन काल्वो पर अटैक की जिम्मेदारी होगी। केरला ब्लास्टर्स ने पिछला मुकाबला चेन्नइयिन FC के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला था। टीम का अटैक और मिडफील्ड बुरी तरह विफल रहा है। हालांकि 18 वर्षीय गोलकीपर धीरज सिंह उनके लिए बड़ा पॉजिटिव साबित हुए हैं।
संभावित एकादश और टीवी इंफो
केरला ब्लास्टर्स: धीरज सिंह, लेकिस पेसिच, संदेश झिंगन, मोहम्मद राकिप, अनस इडाथोडिका, काली, केज़िरोन केज़िटो, अब्दुल समाद, हालीचरन नॉर्जरी, जाकिर मुंडाम्पारा, माटेज पोप्लैंटिक। जमशेदपुर FC: सुब्रता पॉल, प्रतीक चौधरी, टिरी, बिकास जैरू, रॉबिन गुरुंग, मारियो आर्क्वेस, पाब्लो मोर्गाडो, कार्लोस काल्वो, मेमो, माइकल सूसाइराज, सुमित पासी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। हॉटस्टार और जियो टीवी एप पर मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
मुंबई ने दिल्ली को दी करारी हार
मुंबई सिटी ने दिल्ली डायनामोज को 4-2 से हराया। मैच के तीसरे मिनट में ही लालिन्जुआला छांग्टे ने दिल्ली को बढ़त दिला दी फिर 49वें मिनट में राफेल बास्तोस ने गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया। दूसरे हाफ में दिल्ली के मार्टी क्रेस्पी ने ओन गोल किया और मुंबई ने बढ़त हासिल कर ली, लेकिन तीन मिनट बाद ही गियानी ने स्कोर 2-2 कर दिया। 10 मिनट के अंतर में दो गोल दागकर मुंबई ने मैच अपने नाम कर लिया।