Page Loader
कश्‍मीर प्रीमियर लीग: शोएब मलिक और तिलकरत्‍ने दिलशान जैसे स्टार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

कश्‍मीर प्रीमियर लीग: शोएब मलिक और तिलकरत्‍ने दिलशान जैसे स्टार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

Jul 05, 2021
07:50 pm

क्या है खबर?

पहली बार खेले जाने वाली कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) की शुरुआत 6 अगस्त से होगी, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 16 अगस्त को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में बाघ स्टैलियन्स, मीरपुर रॉयल्‍स, मुजफ्फराबाद टाइगर्स, ओवरसीज वॉरियर, कोटली लॉयन्‍स और रावलकोट हॉक्‍स के रूप में छह टीमें हिस्सा लेंगी। KPL के पहले सीजन में तिलकरत्ने दिलशान और शोएब मलिक जैसे बड़े खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

शोएब मलिक

मीरपुर रॉयल्स की कमान संभालेंगे शोएब मलिक

KPL के पहले सीजन में अनुभवी शोएब मलिक मीरपुर रॉयल्स की कमान संभालते हुए दिखेंगे। मलिक की अगुवाई वाली टीम में शरजील खान, खुशदिल शाह और मोहम्मद इरफान जैसे बड़े पाकिस्तानी नाम शामिल किए गए हैं। वहीं पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ओवैश शाह भी मीरपुर का ही हिस्सा हैं। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शादाब खान बाग स्टैलियन्स की कप्तानी करेंगे। उनकी टीम में शान मसूद और इफ्तिखार अहमद भी खेलते हुए नजर आएंगे।

तिलकरत्ने दिलशान

मुजफ्फराबाद से खेलेंगे दिलशान

KPL में हिस्सा लेने वाले बड़े नामों में मोहम्मद हफीज, सोहेल तनवीर और सोहैब मकसूद शामिल हैं। पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को मुजफ्फराबाद टाइगर्स ने लिया है। इंग्लैंड के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर, फखर जमान की अगुवाई वाली कोटली लायंस के लिए खेलेंगे जबकि कामरान अकमल, आसिफ अली और लेग स्पिनर उस्मान कादिर अन्य नाम हैं जिन्हें कोटली लायंस ने टीम में शामिल किया है।

खिलाड़ी

रावलकोट और वारियर में शामिल हैं ये बड़े खिलाड़ी

इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर रावलकोट हॉक्स के लिए खेलेंगे, जिसकी कप्तानी शाहिद अफरीदी करेंगे। हॉक्स की टीम में मोहम्मद हसनैन, अहमद शहजाद और हुसैन तलत भी हिस्सा होंगे। इमाद वसीम ओवरसीज वारियर की कप्तानी करेंगे, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हर्शल गिब्स भी हिस्सा लेंगे। वहीं पाकिस्तान के हैदर अली और आजम खान भी वारियर में शामिल किए गए हैं।

बयान

KPL कश्मीर को वैश्विक खेल मानचित्र पर लाने में मदद करेगा- शहरयार

कश्मीर समिति के अध्यक्ष शहरयार खान अफरीदी ने कहा है कि इस लीग का उद्देश्य कश्मीर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने का है। लीग के आयोजन के बारे में उन्होंने कहा, "दुनिया के किसी भी हिस्से के परिवर्तन में मदद करने के लिए खेल सबसे अच्छाहै और हमने देखा है कि कैसे व्यक्तिगत खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर अपने देशों को बदल दिया है। KPL कश्मीर को वैश्विक खेल मानचित्र पर लाने में मदद करेगा।"