Page Loader
करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ लगाया शतक, जानिए उनके आंकड़े 
नायर ने लगाया शतक (तस्वीर: एक्स/@karun126)

करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ लगाया शतक, जानिए उनके आंकड़े 

May 30, 2025
09:16 pm

क्या है खबर?

इंडिया-A का प्रतिनिधित्व करते हुए करुण नायर ने इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में शतक जड़ा है। नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में भी चुना गया है। ऐसे में उन्होंने अपने चयन को सही ठहराया है। उनके अलावा सरफराज खान ने 92 रन की पारी खेली है। आइए नायर की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

ऐसी रही नायर की पारी 

कैंटरबरी में खेले जा रहे मैच में इंडिया-A ने 51 रन के स्कोर पर जब दूसरा विकेट खोया, तब नायर क्रीज पर आए। उन्होंने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और विपक्षी टीम को अपने विकेट के लिए तरसा दिया। इस बीच उन्होंने सरफराज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले दिन के तीसरे सत्र के दौरान अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।

आंकड़े 

नायर ने लगाया 24वां प्रथम श्रेणी शतक 

नायर ने इंडिया-A की ओर से खेलते हुए अपना दूसरा प्रथम श्रेणी शतक लगाया है। यह इस साल उनके बल्ले से निकलने वाली 5वीं शतकीय पारी (प्रथम श्रेणी में) रही। इसके साथ-साथ यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का कुल 24वां शतक रहा। उनके नाम अब 115 प्रथम श्रेणी मैचों में लगभग 50 की औसत के साथ 8,300 से अधिक रन बनाए हैं।