न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: विलियमसन ने लगाया शानदार दोहरा शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा दोहरा शतक लगा दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ हेग्ले ओवल में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में विलियमसन ने 238 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को पहली पारी में 362 रनों की मजबूत दिलाई। अपनी पारी में विलियमसन ने लगभग नौ घंटे तक बल्लेबाजी की। आइए जानते हैं इस पारी के दौरान विलियमसन ने कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने विलियमसन
यह विलियमसन का टेस्ट क्रिकेट में चौथा और एक महीने के भीतर दूसरा दोहरा शतक था। विलियमसन ने अपनी पारी में 364 गेंदों का सामना किया और 28 चौके लगाए। वह ब्रेंडन मैकुलम (4) के साथ न्यूजीलैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रॉस टेलर (3) और स्टीफन फ्लेमिंग इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
सबसे तेज 7,000 टेस्ट रन बनाने वाले किवी बल्लेबाज बने विलियमसन
अपनी इस पारी के दौरान विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 7,000 रन भी पूरे किए हैं। वह टेलर (7,379) और फ्लेमिंग (7,172) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे किवी बल्लेबाज बने हैं। 144वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल करने वाले विलियमसन सबसे तेज 7,000 टेस्ट रन बनाने वाले किवी बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड टेलर के नाम था जिन्होंने इसके लिए 169 पारियां खेली थीं।
न्यूजीलैंड में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने विलियमसन
विलियमसन ने इसी टेस्ट में अपना 24वां टेस्ट शतक लगाया था। मैच के दूसरे दिन उनकी नाबाद पारी ने 71 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी न्यूजीलैंड की वापसी कराई थी। विलियमसन (13) न्यूजीलैंड में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से उनके और टेलर के नाम था। विलियमसन ने अपने घर में 65.31 की औसत के साथ 3,788 रन बनाए हैं।
विलियमसन द्वारा बनाए गए अन्य रिकॉर्ड्स
फ्लेमिंग (5,156) के बाद विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरा करने वाले दूसरे किवी कप्तान हैं। विलियमसन (2,120) घर में 2,000 टेस्ट पूरे करने वाले पहले किवी कप्तान बने हैं। उनसे पहले फ्लेमिंग ने कप्तान के तौर पर घर में 1,842 रन बनाए थे। वह (56) सबसे अधिक 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले किवी बल्लेबाज हैं। फ्लेमिंग ने 55 बार टेस्ट में यह कारनामा किया है।
मजबूत स्थिति में है न्यूजीलैंड
पाकिस्तान ने पहली पारी में 297 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी 659/6 के स्कोर पर घोषित करके 362 रनों की बढ़त हासिल की है। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में भी आठ के स्कोर पर एक विकेट गंवा दिया है।