चोटिल केन विलियमसन 2023 वनडे विश्व कप से भी हो सकते हैं बाहर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को आगामी विश्व कप से पहले बहुत बड़ा झटका लग सकता है। वनडे टीम के कप्तान केन विलियमसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगी घुटने की चोट के कारण 2023 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। 32 साल के इस स्टार खिलाड़ी को IPL के पहले मैच में गुजरात जायंट्स (GT) के लिए खेलते हुए चोट लगी थी। इसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। रिपोर्ट के अनुसार अब उनकी सर्जरी होगी।
विलियमसन को कितने दिन रहना होगा क्रिकेट से दूर?
क्रिकबज के अनुसार, विलियमसन अगले 3 हफ्तों में अपने घुटने की सर्जरी कराएंगे। इसके बाद उन्हें इससे उबरने के लिए कम से कम 6 महीने लग सकते हैं। सर्जरी की खबर के बाद विलियमसन ने पत्रकारों से बातचीत कर कहा, "मुझे GT और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का बहुत सहयोग मिला है। चोट लगना मेरे लिए बहुत निराशा वाला रहा है। मेरा पूरा ध्यान अब सर्जरी पर होगा और मैं जल्द से जल्द मैदान पर वापस आना चाहता हूं।"
कैसे लगी थी विलियमसन को चोट?
विलियमसन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए चोट लगवा बैठे थे। विलियमसन CSK पारी के दौरान रुतुराज गायकवाड़ के एक शानदार शॉट को बाउंड्री लाइन पर रोकने का प्रयास कर रहे थे और इसी दौरान वह अपने घुटने में चोट लगवा बैठे। इसके बाद उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर जाना पड़ा था। बाद में डॉक्टरी जांच के बाद उन्हें लीग के पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा।
2019 विश्व कप में विलियमसन ने किया था शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड की टीम 2019 के विश्व कप में फाइनल तक पहुंची थी। ये टूर्नामेंट इंग्लैंड में खेला गया था और विलियमसन 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने थे। उन्होंने 9 पारियों में 82.57 की शानदार औसत से 578 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे। बता दें, न्यूजीलैंड की टीम 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।
कैसे हैं IPL में विलियमसन के आंकड़े?
विलियमसन ने 2015 में IPL डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 77 मैच खेले हैं और 36.22 की औसत और 126.03 की स्ट्राइक रेट से 2,101 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन है। वह 17 बार नॉटआउट भी रहे हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में 182 चौके और 64 छक्के लगाए हैं। पिछले सीजन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेले थे और 13 मैच में 216 रन बनाए थे।
कैसा रहा है विलियमसन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर?
विलियमसन ने अब तक 94 टेस्ट मैचों में 54.89 की औसत से 8,124 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 6 दोहरे शतक, 28 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हैं। इसी तरह उन्होंने 161 वनडे मैचों में 47.85 की औसत के साथ कुल 6,555 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 13 शतक और 42 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा 87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 122.89 की स्ट्राइक रेट और 17 अर्धशतकों के सहारे 2,464 बनाए हैं।