Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम भारत: चौथे टी-20 से बाहर हुए विलियमसन, भारत ने भी किए बड़े बदलाव

न्यूजीलैंड बनाम भारत: चौथे टी-20 से बाहर हुए विलियमसन, भारत ने भी किए बड़े बदलाव

लेखन Neeraj Pandey
Jan 31, 2020
12:20 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड और भारत के बीच चौथा टी-20 मुकाबला थोड़ी ही देर में शुुरु होने वाला है और इससे पहले न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है। भारत ने पहले तीन टी-20 मुकाबले जीतकर सीरीज़ पहले ही अपने नाम कर ली है और अब न्यूजीलैंड को सीरीज़ में सम्मान के लिए खेलना है। चौथे टी-20 से ठीक पहले उनके कप्तान और शानदार फॉर्म में चल रहे केन विलियमसन चोटिल हो गए हैं और मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे।

जानकारी

कंधे की चोट के कारण बाहर हुए विलियमसन

विलियमसन के बाहर होने का कारण बाएं कंधे की चोट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विलियमसन को तीसरे टी-20 में फील्डिंग के दौरान डाइव लगाते समय यह चोट लगी थी। टिम साउथी चौथे टी-20 में न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे।

तीसरा टी-20

तीसरे टी-20 में विलियमसन ने खेली थी धुंआधार पारी

विलियमसन ने सीरीज़ के पहले मुकाबले में तेज अर्धशतक लगाने के बाद तीसरे टी-20 में अपना सर्वोच्च टी-20 इंटरनेशनल स्कोर बनाया था। उन्होंने तीसरे टी-20 में 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय 48 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली थी। आखिरी ओवर में आउट होने से पहले विलियमसन ने आठ चौके और छह छक्के लगाए थे। हालांकि, उनकी टीम मुकाबला टाई रहने के बाद सुपर ओवर में हार गई थी।

प्लेइंग इलेवन

चौथे टी-20 में भारत ने किए तीन बड़े बदलाव

चौथे टी-20 के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी चौथे टी-20 में नहीं खेल रहे हैं। संजू सैमसन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है। जडेजा की जगह वाशिंग्टन सुंदर को और शमी की जगह नवदीप सैनी को मौका दिया गया है। न्यूजीलैंड ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम की जगह टॉम ब्रूस को और केन विलियमसन की जगह डेरिल मिशेल को टीम में शामिल किया है।

चोट

पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से भी बाहर हुए थे विलियमसन

विलियमसन के लिए पिछले कुछ महीने मुश्किल भरे रहे हैं और उन्हें चोट के कारण मैदान से बाहर रहना पड़ा है। पिछले साल नवंबर में खेले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भी विलियमसन हिस्सा नहीं ले सके थे। हिप इंजरी के कारण उन्हें पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ से बाहर रहना पड़ा था। इसी चोट के कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट भी मिस कर चुके थे।