
कगिसो रबाडा ने मनोरंजन के लिए किया था प्रतिबंधित नशीली दवा का सेवन, झेलना पड़ा निलंबन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 3 अप्रैल को अचानक टीम को छोड़ अपने देश लौट गए थे। हालांकि, अब यह खबर निकलकर सामने आई है कि रबाडा पर कार्रवाई की गई थी।
उन्होंने एक प्रतिबंधित दवा का सेवन किया था। जिसकी पुष्टि डोप टेस्ट में हुई। यह घटना दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग के दौरान हुई थी।
हालांकि, उन्होंने प्रदर्शन बढ़ाने वाली नहीं, बल्कि मनोरंजनात्मक ड्रग का सेवन किया था।
बयान
रबाडा ने मांगी माफी
रबाडा ने अपने बयान में कहा, "जैसा कि पहले बताया गया है, मैं व्यक्तिगत कारणों से IPL छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौटा हूं। इसकी वजह यह थी कि मेरे डोप टेस्ट में एक मनोरंजनात्मक ड्रग के सेवन की पुष्टि हुई है। मैं उन सभी लोगों से गहराई से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने निराश किया है।"
उन्होंने कहा, "मैं कभी क्रिकेट खेलने के इस विशेषाधिकार को हल्के में नहीं लूंगा। यह मेरे निजी सपनों और महत्वाकांक्षाओं से भी आगे जाता है।"
प्रतिबंध
रबाडा ने खुद बताई निलंबन की बात
उन्होंने आगे कहा, "इस समय मैं एक अस्थायी निलंबन का सामना कर रहा हूं और मैं उस खेल में वापसी के लिए तत्पर हूं जिससे मुझे बेहद लगाव है। मैं अकेले इस मुश्किल घड़ी से नहीं गुजर सकता था। मैं अपने मैनेजर, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) और GT का उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। सबसे अहम मैं अपने परिवार और दोस्तों का उनके प्रेम और समझदारी के लिए दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।"
मुश्किल
अगले साल WTC फाइनल खेलेगी दक्षिण अफ्रीका
रबाडा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं। टीम को अगले महीने 11 जून से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल भी खेलना है।
अगर तब तक रबाडा से निलंबन नहीं हटा तो उनकी टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। रबाडा टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं।
इस संस्करण उन्होंने GT के लिए सिर्फ 2 मुकाबले खेले थे। उन्हें इन 2 मुकाबलों में 2 सफलता मिली थी।
करियर
रबाडा के IPL करियर पर एक नजर
रबाडा ने पहला IPL मैच साल 2017 में खेला था। उन्होंने इस लीग में 82 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 22.29 की शानदार औसत के साथ 119 विकेट लिए हैं।
उनकी इकॉनमी रेट 8.53 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/21 का रहा है।
IPL 2024 में रबाडा ने 11 मैच खेले और 33.82 की औसत से 11 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/18 का रहा था। IPL 2025 में रबाडा से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी।