
फैंस की धमकी के बावजूद रोनाल्डो के बिना उतरी युवेंटस, झेली सीजन की पहली हार
क्या है खबर?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने युवेंटस के लिए साइन करके सेरी-ए में धमाल मचा दिया है। रोनाल्डो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
रियल मैड्रिड से आते ही रोनाल्डो ने युवेंटस के लिए रिकॉर्ड शर्ट सेल की थी। स्पेन से आने के बाद रोनाल्डो का जादू ओल्ड लेडी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।
युवेंटस फैंस ने धमकी दी थी कि यदि टीम रोनाल्डो के बिना उतरेगी तो वे मैच का टिकट वापस कर देंगे।
चैंपियन्स लीग
रोनाल्डो ने युवेंटस को चैंपियन्स लीग के अगले राउंड में पहुंचाया
चैंपियन्स लीग के लास्ट-16 में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ अवे लेग में 2-0 की हार झेलने वाली युवेंटस को अगले राउंड में जाने के लिए रोनाल्डो से काफी उम्मीदें थीं।
होम लेग में रोनाल्डो ने उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अदभुत प्रदर्शन किया था।
सेकेंड लेग में रोनाल्डो की शानदार हैट्रिक की बदौलत युवेंटस चैंपियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है जहां उसका मुकाबला अयैक्स के साथ होगा।
टिकट
कोच ने दिया रोनाल्डो को ऑफ, फैंस ने दी टिकट वापस करने की धमकी
चैंपियन्स लीग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रोनाल्डो को कोच मैसिमिलियानो अलेग्री ने एक दिन की छुट्टी दी थी।
रोनाल्डो को छुट्टी दिए जाने की खबरें मिलने के बाद युवेंटस फैंस को लगा कि उनके अगले मुकाबले में रोनाल्डो नहीं खेलने वाले हैं।
इसके बाद फैंस ने क्लब को धमकी दी थी कि जिस मैच में रोनाल्डो नहीं खेलेंगे उस मैच के टिकट वापस कर दिए जाएंगे।
हालांकि, बीती रात जेनोआ के खिलाफ रोनाल्डो नहीं खेले थे।
युवेंटस
रोनाल्डो की अनुपस्थिति में हारी युवेंटस
फैंस के भारी विरोध के बावजूद युवेंटस ने रोनाल्डो को मैदान में नहीं उतारने का फैसला लिया।
हालांकि, रोनाल्डो की गैरमौजूदगी में युवेंटस को जेनोआ के खिलाफ 2-0 की हार झेलनी पड़ी।
इस हार के बाद फैंस का रिएक्शन देखना दिलचस्प होगा क्योंकि रोनाल्डो सेरी-ए के टॉप गोलस्कोरर हैं।
रोनाल्डो ने इस सीजन युवेंटस के लिए 24 गोल और 12 असिस्ट किए हैं जो कि वाकई में अदभुत आंकड़े हैं।