Page Loader
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: जोश टंग ने डेब्यू टेस्ट में चटकाए 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
जोश टंग ने डेब्यू टेस्ट में चटकाए 5 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@TheBarmyArmy)

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: जोश टंग ने डेब्यू टेस्ट में चटकाए 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jun 03, 2023
10:12 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में जोश टंग ने आयरलैंड की दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। यह जोश का डेब्यू टेस्ट मैच था। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। जोश ने 21 ओवर गेंदबाजी की और 3.10 की इकॉनमी से 66 रन दिए। पहली पारी में वह 13 ओवर में 40 रन खर्च करने के बाद विकेट नहीं ले सके थे।

प्रदर्शन

कप्तान को सस्ते में भेजा पवेलियन

जोश ने आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पीटर मूर को LBW आउट किया। जोश ने कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने हैरी टेक्टर को हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बेयरस्टो ने पॉल स्टर्लिंग का कैच लपका। पॉल ने 15 रन बनाए। फिओन हैंड के रूप में जोश को 5वीं सफलता मिली। उन्होंने हैंड को जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट कराया। हैंड ने 34 गेंदों पर 7 रन बनाए।

आंकड़े

टंग ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चटकाए 162 विकेट 

टंग ने 47 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 82 पारियों में 26.04 की औसत और 3.40 की इकॉनमी से 162 विकेट चटकाए हैं और 596 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा 15 लिस्ट-A मैच में उन्होंने 45.50 की औसत और 6.92 की इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ 99 रन भी बनाए हैं। टंग ने 7 टी-20 मुकाबलों में 40.75 की औसत और 8.57 की इकॉनमी से 4 विकेट झटकने के साथ 3 रन भी बनाए हैं।

मैच 

इंग्लैंड को जीत के लिए मिला था 11 रन का लक्ष्य

पहली पारी में 172 रनों पर ढेर होने वाली आयरलैंड टीम दूसरी पारी में 362/9 रन ही बना पाई। जीत के लिए मिले 11 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 4 गेंद में ही हासिल कर लिया। पहली पारी में इंग्लैंड ने 524/4 रन बनाए थे। इंग्लैंड की ओर से ओली पोप टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 207 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 208 गेंदों पर 205 रन बनाए।