Page Loader
कौन हैं इंग्लैंड के गेंदबाज जोश टंग, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ किया टेस्ट डेब्यू?
टंग ने 47 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 162 विकेट चटकाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

कौन हैं इंग्लैंड के गेंदबाज जोश टंग, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ किया टेस्ट डेब्यू?

Jun 01, 2023
05:14 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इंग्लैड की ओर से गेंदबाज जोश टंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उन्हें डेब्यू कैप थमाई। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में टंग ने शानदार गेंदबाजी की है। यही कारण है कि उन्हें अब अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला है।

प्रदर्शन

टंग ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चटकाए 162 विकेट 

टंग ने 47 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 82 पारियों में 26.04 की औसत और 3.40 की इकॉनमी से 162 विकेट चटकाए हैं और 596 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा 15 लिस्ट-A मैच में उन्होंने 45.50 की औसत और 6.92 की इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ 99 रन भी बनाए हैं। टंग ने 7 टी-20 मुकाबलों में 40.75 की औसत और 8.57 की इकॉनमी से 4 विकेट झटकने के साथ 3 रन भी बनाए हैं।