आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए अनकैप्ड तेज गेंदबाज जोश टोंग इंग्लैंड टीम में शामिल
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए अनकैप्ड तेज गेंदबाज जोश टोंग को इंग्लैंड टीम में शामिल किया है। टोंग ने अभी तक किसी भी फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। इस सीजन काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने वोस्टरशायर के लिए 11 विकेट लिए। फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड लायंस की टेस्ट जीत में उन्होंने 8 विकेट भी लिए थे।
आयरलैंड ने भी किया एक बदलाव
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच टेस्ट 1 से 4 जून तक लॉर्ड्स में होगा। इसके बाद 16 जून से एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज शुरू होगी। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए आयरलैंड ने भी अपनी टीम में बदलाव किया है। तेज गेंदबाज कोनोर ओलफर्ट चोट के कारण टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज मैथ्यू फोस्टर को टीम में शामिल किया गया है।