जोस बटलर और बाबर आजम के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसे हैं कप्तानी के आंकड़े?
टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टक्कर होगी। टूर्नामेंट का निर्णायक मुकाबला रविवार को प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस विश्व कप में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन अंततः अपनी काबिलियत से वे खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं। इस मुकाबले में दोनों टीमों के साथ ही कप्तानों के बीच भी प्रतिस्पर्धा होगी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर आजम और जोस बटलर के कप्तानी आंकड़ों पर एक नजर।
मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों कप्तानों ने कैसा प्रदर्शन किया है?
बाबर आजम ने सुपर-12 में शुरुआती चार मैचों (0,4, 4 और 6) में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छुआ था। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक (53) जमाकर फॉर्म में वापसी की। दूसरी तरफ बटलर ने टूर्नामेंट की छह पारियों में दो अर्धशतक जमाए हैं, भारत के खिलाफ उनकी 80 रनों की नाबाद पारी ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया था। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली थी।
दोनों के कप्तानी कार्यकाल की शुरुआत
2019 में सरफराज अहमद को बाहर करने के बाद बाबर को पाकिस्तान टीम के व्हाइट बॉल क्रिकेट का कप्तान बनाया गया था। एक साल बाद ही उन्हें सभी फॉर्मेट में टीम की कप्तानी सौंप दी गई। इसी साल जून में इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद जोस बटलर को सीमित ओवर क्रिकेट में इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया था। विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे समय तक उपकप्तान थे, मोर्गन की अनुपस्थिति में उन्होंने कई बार टीम का नेतृत्व भी किया था।
बतौर कप्तान बाबर और बटलर का प्रदर्शन
65 मैचों में 40 जीत के साथ बाबर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। केवल मोर्गन (44), भारत के महेन्द्र सिंह धोनी (42), अफगानिस्तान के असगर अफगान (42) और ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (41) ही उनसे आगे हैं। दूसरी ओर, बटलर ने अब तक 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में से इंग्लैंड को 11 मैचों में जीत दिलाई। बाबर के आंकड़े तक पहुंचना बटलर के लिए एक चुनौती होगी।
घर और बाहर का रिकॉर्ड
बाबर ने अब तक घर में अपने 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 13 जीते हैं। विभिन्न दौरों और तटस्थ मैचों में इस पाकिस्तानी कप्तानी ने टीम को 46 में से 27 मैचों में जीत दिलाई है। बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने घर में अपने आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से चार जीते हैं। उन्होंने विदेशी दौरों और तटस्थ मैचों में इंग्लैंड को 11 में से सात मैचों में जीत दिलाई है।
ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन
इस विश्व कप से पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय जीत नहीं थी। अब टीम के खाते में चार जीत दर्ज है और सभी बाबर की कप्तानी में हासिल की है। कुल मिलाकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का नेतृत्व किया है। दूसरी तरफ बटलर ने इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से छह में जीत दिलाई है।
कप्तान के रूप में दोनों के बल्लेबाजी आंकड़ों पर एक नजर
बाबर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक रन (2,033) बनाने वाले कप्तान हैं। फिंच (2,236) इस सूची में पहले हैं। पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में उनका औसत और स्ट्राइक रेट क्रमशः 37.64 और 128.83 का है। बतौर कप्तान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं। बटलर के नाम बतौर कप्तान पांच अर्धशतकों के साथ 607 रन दर्ज हैं। उनका औसत (35.7) बाबर से ठीक नीचे है, वहीं यह स्टार बल्लेबाज स्ट्राइक रेट (149.14) के मामले में बहुत आगे है।
अपनी-अपनी टीमों के टॉप रन-स्कोरर
बटलर और बाबर दोनों ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी-अपनी टीमों के टॉप रन-स्कोरर हैं। बाबर ने जहां 98 मैचों में 3,323 रन बनाए हैं, वहीं इंग्लैंड के कप्तान ने 102 मैचों में 2,576 रन बनाए हैं। दोनों फाइनल में अपना रनों में इजाफा करना चाहेंगे।
कौन तोड़ेगा मेलबर्न का अभिशाप?
इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ने अब तक MCG पर एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं जीता है। पाकिस्तान ने अपने पिछले दोनों टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यहां हार झेली है। वहीं इंग्लैंड ने यहां खेले अपने सभी चारों मैच गंवाए हैं। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में यहां एक मैच खेला था। पाकिस्तान को भारत से चार विकेट से हार मिली थी, वहीं इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित (DLS) मैच में पांच रन से हार मिली थी।