Page Loader
एशेज दौरा मिस कर सकते हैं बटलर, ऑस्ट्रेलिया के कोरोना प्रोटोकॉल से हैं चिंतित
साल के अंत में होने वाला एशेज मिस कर सकते हैं बटलर

एशेज दौरा मिस कर सकते हैं बटलर, ऑस्ट्रेलिया के कोरोना प्रोटोकॉल से हैं चिंतित

लेखन Neeraj Pandey
Aug 23, 2021
11:15 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने संकेत दिए हैं कि वह इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एशेज सीरीज को मिस कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए बटलर अपने परिवार से दूर नहीं रहना चाहते हैं। अक्टूबर-नवंबर में UAE और ओमान में संयुक्त रूप से टी-20 विश्व कप खेलने के बाद इंग्लिश टीम एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है।

बयान

अब खुलकर मना करना होगा- बटलर

ESPNCricinfo के मुताबिक बटलर ने कहा कि क्रिकेट के लिए उन्होंने और उनके परिवार ने काफी कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने आगे कहा, "आपको खुलकर मना करना होगा। यदि कुछ खिलाड़ियों को लगता है कि वो ऐसा नहीं कर सकते हैं तो यह काफी निराशाजनक है, लेकिन हम ऐसी दुनिया में हैं जहां ऐसा होना संभव है। कोरोना से हर कोई प्रभावित हुआ है और ऑस्ट्रेलिया ने इसके लिए काफी कड़े प्रावधान लगाए हैं।"

परिवार

खिलाड़ियों को उम्मीद परिवार के साथ जा सकेंगे ऑस्ट्रेलिया

इंग्लिश खिलाड़ियों को उम्मीद है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर परिवार को साथ ले जाने की अनुमति मिलेगी। इस बारे में इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) और ऑस्ट्रेलिया के बीच बातचीत जारी है। कोरोना को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने बॉर्डर बंद कर लिए हैं। देश में प्रवेश करने के लिए बेहद कम विमान उपलब्ध हैं और पहुंचने पर 14 दिन का क्वारंटाइन निश्चित किया गया है।

IPL 2021

IPL के बचे सीजन में नहीं खेलेंगे बटलर

फिलहाल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे बटलर ने दूसरी बार पिता बनने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए सीजन को छोड़ा है। उनकी पत्नी दोबारा बच्चे के जन्म देने वाली हैं और इसी कारण बटलर उनके साथ रहना चाहते हैं। बटलर ने यह भी संकेत दिए हैं कि वह भारत के खिलाफ सीरीज के अंतिम कुछ मुकाबले भी मिस कर सकते हैं।

शेड्यूल

08 दिसंबर से शुरु होगी एशेज

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत 08 दिसंबर से होगी। गाबा में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद 16 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा और 26 दिसंबर से मेलबर्न में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 05 जनवरी से सिडनी में और अंतिम टेस्ट 14 जनवरी से पर्थ में खेला जाएगा। 2019 में खेला गया पिछला एशेज बराबरी पर समाप्त हुआ था।