कोरोना वायरस: विश्व कप जर्सी नीलाम करेंगे जोस बटलर, अस्पतालों के लिए जुटाएंगे फंड
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने घोषणा की है कि वह विश्व कप 2019 में पहनी गई अपनी जर्सी को नीलाम करेंगे। उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए लंदन स्थित कुछ अस्पतालों के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य के साथ ऐसा निर्णय लिया है। फिलहाल इंग्लैंड भी कोरोना वायरस से काफी ज़्यादा प्रभावित है और वहां के लोग अपने-अपने स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में लगे लोगों की मदद कर रहे हैं।
नीलाम करूंगा अपनी विश्व कप जर्सी- बटलर
बटलर ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं रॉयल ब्राप्टन और हेरफील्ड हॉस्पिटल की चैरिटी के लिए पैसे इकट्ठे करने के लिए अपनी विश्व कप जर्सी को नीलाम करूंगा। पिछले हफ्ते ही उन्होंने इमरजेंसी अपील की थी।'
MCC ने मेडिकल स्टॉफ को दी पार्किंग की जगह
फिलहाल देश में चल रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मैरीलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने भी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में उपलब्ध पार्किंग सुविधा को मेडिकल स्टॉफ के लिए उपलब्ध करने का निर्णय लिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा था, "MCC ने वेलिंग्टन हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी कॉलेज हॉस्पिटल, सेंट जॉन हॉस्पिटल और सेंट एलिजाबेथ के स्टॉफ को लॉर्ड्स में 75 पार्किग स्पेस दिया है।" उन्होंने वेलिंग्टन हॉस्पिटल को संग्रह की जगह देने की भी घोषणा की है।
रूट ने की थी लोगों से एकजुट होने की अपील
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने लोगों से एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि एकता का प्रतीक हमेशा शारीरिक रूप से नहीं दिखाया जाता है। रूट ने कहा, "सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब है कि हम शारीरिक रूप से एकसाथ नहीं आएं, लेकिन समाज के लोगों का एकदूसरे को मदद करना ही हमारी ताकत है।"
इंग्लैंड और विश्व में यह है कोराना का हाल
इंग्लैंड में अब तक कोरोना वायरस से 25,000 से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं 1,700 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स को भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। भारत समेत दुनिया के कई सारे देश फिलहाल संपूर्ण लॉकडाउन में हैं। पूरे विश्व में कोरोना के असर की बात करें तो अब आठ लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित और 40,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।