WWE: 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना को मिलेगा एक और बड़ा सम्मान
WWE सुपरस्टार जॉन सीना को समाज-सेवा के लिए 2018 का 'मुहम्मद अली लेगेसी अवार्ड' विजेता घोषित किया गया है। रेसलिंग जगत में सीना को एक हीरो के रूप में देखा जाता है जो कभी हार नहीं मानता और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करता है। सीना लगातार समाज-सेवी कार्यक्रमों से जुड़े रहते हैं। समाज के कल्याण के लिए सीना की लगन को देखते हुए ही उन्हें यह अवार्ड दिया जा रहा है।
सीना को क्यों दिया जा रहा है यह अवार्ड
सीना ने 'मेक ए विश' फाउंडेशन के साथ काम करते हुए लगभग 600 से ज्यादा इच्छाओं की पूर्ति की है। सेना में रहने वाले लोगों के परिवारों से जुड़ी समस्याएं हों या फिर कैंसर रिसर्च का मुद्दा, सीना ने सबमें अपना योगदान किया है। ऐसा माना जाता है कि सीना सबसे ज़्यादा दान करने वाले स्पोर्ट्स पर्सन हैं। इन्हीं सब अच्छाइयों को देखते हुए WWE के हीरो को यह बेहद महत्वपूर्ण अवार्ड दिया जा रहा है।
ट्विटर पर की गई घोषणा
स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड (Sports Illustrated) ने अपने ट्वीट में लिखा कि वे जॉन सीना को 'मुहम्मद अली लेगेसी अवार्ड' देने के लिए काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सीना ने भी इस ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए खुशी जताई। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना ने कहा "इस शानदार अवार्ड लिस्ट में महान एथलीट्स के साथ आने का मौका मिलना ऐसी चीज है जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था। मैं इस अवार्ड का सम्मान बनाए रखूंगा।"
सीना ने ट्वीट कर जताई खुशी
लेगेसी अवार्ड के बारे में पूरी जानकारी
लेगेसी अवार्ड को 2008 में शुरु किया गया था। बॉक्सिंग लेजेंड मुहम्मद अली के बॉक्सिंग उपलब्धियों, नागरिकों के अधिकारों की लड़ाई करने और एक आदर्श होने की वजह से 2015 में इस अवार्ड का नाम बदलकर उनके ही नाम पर रख दिया गया । सीना से पहले यह अवार्ड NFL स्टार कोलिन केपेरनिक, गोल्फ लेजेंड जैक निकलॉस, अमेरिकन फुटबॉल लेजेंड जिम ब्राउन और बास्केटबॉल लेजेंड्स बिल रसेल, करीम अब्दुल जब्बार और इआर्विन जॉनसन जीत चुके हैं।