Page Loader
WWE ने की सीना के वापसी की घोषणा, जानें सीना के 5 सबसे बेस्ट मैच

WWE ने की सीना के वापसी की घोषणा, जानें सीना के 5 सबसे बेस्ट मैच

लेखन Neeraj Pandey
Nov 23, 2018
03:56 pm

क्या है खबर?

जॉन सीना के संन्यास को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए WWE ने सीना के वापसी की घोषणा कर दी है। WWE ने बताया कि अगले महीने 20 दिन के अंदर सीना 12 बार रिंग में उतरेंगे। सीना WWE का मुख्य चेहरा हैं और वे 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि सीना WWE के सबसे बड़े स्टार हैं। पढ़िए सीना के ऐसे ही 5 बड़े मैचों के बारे में।

सीना बनाम जेबीएल

जजमेंट डे (2005)

इस मैच को फैंस द्वारा अक्सर WWE इतिहास का सबसे खूनी संघर्ष माना जाता है। जॉन सीना और जॉन 'ब्रैडशॉ' लेफील्ड (जेबीएल) के बीच 'जजमेंट डे' पर 2005 में हुए मुकाबले को ऑल टाइम क्लासिक माना जाता है। सीना ने 'आइ क्विट' मैच में जेबीएल का मुकाबला किया जिसमें WWE चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। मुकाबला काफी खून-खराबे तक पहुंचा फिर अंत में जेबीएल ने हार मान ली, फिर भी सीना रुके नहीं और उन्होंने जेबीएल को उठाकर पटक दिया।

सीना बनाम बटिस्टा

ओवर द लिमिट (2010)

2010 में ओवर द लिमिट पर जॉन सीना ने शायद अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बटिस्टा के सामने उन्होंने 'आइ क्विट' मैच में अपनी WWE चैंपिययनशिप बचाई थी। इस इवेंट में दोनों रेसलर्स ने रेसलिंग जगत को एक अदभुत मैच दिया। दोनों ने ही अपने सारे मूव्स इस्तेमाल कर लिए, लेकिन किसी ने हार नहीं मानी। अंत में सीना बटिस्टा को अपने कंधे पर लेकर कार पर चढ़ गए और बटिस्टा ने चिल्लाते हुए अपनी हार स्वीकार कर ली।

सीना बनाम सीएम पंक

मनी इन द बैंक (2011)

यह मैच WWE के मॉडर्न इतिहास के लिए काफी अहम माना जाता है। मनी इन द बैंक में सीना ने सीएम पंक के खिलाफ गजब का खेल दिखाया था। यह मैच इसलिए भी ज्यादा यादगार है, क्योंकि इस मैच की स्टोरीलाइन इस तरह बनाई गई थी कि मैच के बाद पंक विंस मैकमैहन की बेइज्जती करते हुए WWE को अलविदा कह देंगे। लेकिन इवेंट में सीना ने अपना कमाल दिखाया और मैच स्टोरीलाइन से बेहद उलट चला गया।

जॉन सीना बनाम डेनियल ब्रॉयन

समरस्लैम (2013)

जॉन सीना और डेनियल ब्रॉयन ने WWE चैंपियनशिप पर प्रोफेशनल रेसलिंग का एक सबसे यादगार मैच लड़ा था। सीना और ब्रॉयन के बीच हुए इस यादगार मैच में ट्रिपल एच ने रेफरी की भूमिका निभाई थी। अंत में भले ही ब्रॉयन ने सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी, लेकिन सीना ने गजब का साहस दिखाया था। सीना को उनके हार न मानने वाली जिद की वजह से ही WWE बेस्ट परफार्मर माना जाता है।

रॉयल रंबल 2015

जॉन सीना बनाम ब्रॉक लेसनर बनाम सैथ रॉलिन्स

यह 2015 का शायद सबसे शानदार मैच था। ब्रॉक लेसनर ने ट्रिपल थ्रेट मैच में जॉन सीना और सैथ रॉलिन्स के खिलाफ अपना WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का खिताब बचाया था। शो का शुरूआती कुछ समय लेसनर के नाम रहा, लेकिन रिंग के अंदर का ज्यादातर काम सीना ने बखूबी किया। सीना ने रॉलिन्स और लेसनर दोनों का बखूबी सामना किया जैसा कि वो करते आए हैं, लेकिन अंत में लेसनर ने रॉलिन्स को पिन करके मैच जीत लिया था।