इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल जोफ्रा आर्चर एशेज से हुए बाहर
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एशेज सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंग्लिश समर के दौरान होने वाली क्रिकेट से बाहर हो गए हैं।
आर्चर अब इंग्लैंड और ससेक्स मेडिकल टीमों के साथ रहेंगे। जहां उनकी चोट की देखभाल होगी।
इंडियन प्रीमियर (IPL) में भी आर्चर संघर्ष कर रहे थे। आर्चर दाहिनी कोहनी के इलाज के लिए बेल्जियम भी गए थे।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
बयान
इंग्लैंड बोर्ड ने क्या कहा?
इंग्लैंड क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, "यह आर्चर के लिए एक निराशाजनक और परेशान करने वाला समय है। हम उनके ठीक होने के लिए शुभकामनाएं देते हैं। मुझे यकीन है कि आर्चर को इंग्लैंड के लिए उनके सर्वश्रेष्ठ और शानदार खेल में वापसी करते हुए देखेंगे। चाहे कोई भी प्रारूप हो। उम्मीद है जल्द ही वह खेलते नजर आएंगे।"
आर्चर की जगह तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन IPL 2023 के शेष सत्र के लिए MI से जुड़े हैं।
चोट
चोट के चलते कई अहम टूर्नामेंट नहीं खेल पाए आर्चर
आर्चर को IPL के दौरान दाहिनी कोहनी में दर्द की समस्या हुई थी। इसी कारण वह पिछले 2 साल से खेल से दूर रहे हैं।
2021 में शुरुआत में उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते परेशान होना पड़ा था। इसके बाद वह कई अहम टूर्नामेंटों जैसे टी-20 विश्व कप और एशेज सीरीज नहीं खेल पाए थे।
साथ ही इस साल वनडे विश्व कप भी खेला जाना है। ऐसे में इंग्लैंड टीम की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
एशेज
कब से शुरू होगी एशेज सीरीज?
एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से हो रही है। इस सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। आखिरी टेस्ट मैच 27 जुलाई से शुरू होगा और 31 जुलाई को खत्म होगा।
बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के कप्तान होंगे। एशेज सीरीज के 139 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब इंग्लैंड में अगस्त के महीने में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एशेज के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।
करियर
कैसा रहा है आर्चर का अंतरराष्ट्रीय करियर
आर्चर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 13 टेस्ट, 21 वनडे और 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं।
वनडे में आर्चर ने 21.73 की औसत से 42 विकेट झटके हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 24.66 की औसत से 18 विकेट लिए हैं।
आर्चर इंग्लैंड के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं। ऐसे में उनके टीम में ना होने से यह बड़ा झटका होगा।